मरुधर में जोत जगाय गयो Doha :- रामा कन्हू के रामदेव, हीरा कहूं के लाल। जाने मिल्या बाबो रामदेव, तो बाना किन्हा निहाल। रामा स्यामा आवजो, कलजुग भयो करुर। में अरज करू अजमालरा, तो महारो हेलो सुन्ज्जो जरूर। बोलो रामसा पीर की जय। म्हारों सावरियों बनवारी, बण पचरंग पैचाधारी, भगतां रै कारण, अजमल घर
तर्ज़- मेरी जो लाज है वो तेरे हाथ है। प्यारा दरबार है, सुंदर श्रृंगार है। कीर्तन में आओ बाबा, तेरा इंतजार है। हम तेरी राह निहारे, तू लीले चढ़ कर आजा ले मोरछड़ी हाथों में, भक्तो के कष्ट मिटा जा तेरी दरकार है, तेरा आधार है। कीर्तन में आओ बाबा, तेरा इंतजार है। तू बैठ
तर्ज़-तुम्ही मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा अगर श्याम तुमको, कभी भूल जाऊं, ये दुनिया उसी पल, मैं छोड़ जाऊं, तन में बसे हो, मन में बसे हो, तुम तो मेरे कण-कण में बसे हो, मैं मुझमे कहीं जो, तुमको ना पाऊं, ये दुनिया उसी पल, मैं छोड़ जाऊं। गुनाह हो ना जाए, कोई श्याम हम
तर्ज़- अच्छा सिला दिया तूने बाबा मत मेरो विश्वास तोड़ियो थाने है कसम नहीं साथ छोड़ियो कैया बतलाऊं थाने, बोल के जुबानी रुक ही ना पावै माहरी, आंख्या से यो पानी मन से ही मन का थे, तार जोड़ियों थाने है कसम नहीं, साथ छोड़ियो…. दुनिया बिसारी माहने, थे ना बिसरायो हारयोडा हां बाबा माहने,
तर्ज़-तू माने या ना माने दिलदारा कोई दे या ना दे साथ चाहे मेरा, सहारा मुझे श्याम देगा मुझे आसरा है बस एक तेरा, सहारा मुझे श्याम देगा जग छोड़े तो, तुझको बुलाऊँ, तू छोड़े तो, किस दर जाऊं तेरे चरणों मे सांसो का बसेरा, सहारा मुझे श्याम देगा उम्र ना इतनी, जितना देखा, क्या
तर्ज:- ये तो सच है के भगवान है…. तेरे होते मेरे सांवरे, मेरी नईया क्यूं मंझधार है, लीले चढ़के तू आजा प्रभु, मुझको अब तेरी दरकार है, तेरे होतें प्रभु, नाव अटके मेरी, आके तू ही बता, क्या खता है मेरी, मेरे अंधियारे दिल में जरा देखले, बांकी चितवन सी वो, बस छवि है तेरी
तर्जः- एक आस तुम्हारी है, विश्वास….. तूने सबको तारा है, जीवन भी संवारा है, मेरी डूबती नईया का, एक तू ही किनारा है, क्या मुझमें कमी पाई, निकला तू हरजाई, मेरे बाबा, दिवाना बनाके क्यूँ बिसरा दिया है, दीवाने ने तेरा ही नाम लिया है, चले आओ लीले की करके सवारी, झूंठी है दुनियां ये