कच्चे धागों का ये रिश्ता बन जाता है बचपन से… मरते दम तक साथ निभाये बंध के रक्षा बंधन से… धागों से बांधा, एहसास दिल के रिश्ते का… रिश्ता ये अपना रब की रुबाई। मैं राहु ना मैं तेरे बिना, तू रहे ना तू मेरे बिना(x2) चार दिशाओ जैसी तुम हो, मेरे लिए जरुरी… तुम
मेरी राखी की डोर कभी हो ना कमज़ोर भैया दे दो कलाई, बहन आई है मेरी राखी की डोर कभी हो ना कमज़ोर भैया दे दो कलाई, बहन आई है मेरी राखी की डोर कभी हो ना कमज़ोर भैया दे दो कलाई, बहन आई है भैया दे दो कलाई, बहन आई है कितना रिश्ता है
इसे समझो ना रेशम का तार भईया(x2) इसे समझो ना… इसे समझो ना रेशम का तार भईया(x2) मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया(x2) इसे समझो ना रेशम का तार भईया.. मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया.. प्यार भईया.. प्यार भईया.. यूँ तो दुनिया में हर सय का मोल है(x2) मेरी राखी मगर अनमोल
ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है।x2 बँधवालो राखी, बँधवालो राखी, बहना का इसमें प्यार है। ये रक्षा बंधन, सबसे बड़ा त्यौहार है। इस राखी के बदले में, तुम देश की रक्षा करना। देश द्रोहियों और बहार के, दुश्मन से तुम लड़ना। अपने प्यारे भैया से, अपने प्यारे भैया से, ये कहने का अधिकार है,
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा.. तुझे दिल से कभी ना भुलाएगा, मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा। दिन रात देखे मन एक सपना, जब तेरी बारात आएगी अँगना।(x2) हीरे मोती तुझ पे लुटा के(x2) चांद तारों से डोली सजाएगा। मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा…
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन… तेरे बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं। मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन, तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं। तेरी सांसो की कसम ख़ाके, हवा चलती है, तेरे चेहरे की झलक पाके, बहार आती है। एक पल भी मेरी नज़ारों से जो
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है, फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग रहना है, फूलों का तारों का सबका कहना है। जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर, तब
राखी धागों का त्यौहार(x2) बँधा हुवा इक इक धागे में भाई बहन का प्यार राखी धागों का त्यौहार(x2) कितना कोमल कितना सुन्दर भाई बहिन का नाता इस नाते को याद दिलाने यह त्यौहार हैं आता बहिन के मन की आशाएं राखी के यह टार राखी धागों का त्यौहार(x2) बहिन काहे मेरे वीर तुजे न बुरी
देखा फूलों को काँटों पे सोते हुए देखा तूफ़ाँ को कश्ती डुबोते हुए देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए(x2) देख सकता हूँ मैं कुछ भी होते हुए(x2) नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए(x2) एक दिन बिगड़ी क़िस्मत सँवर जाएगी(x2) ये ख़ुशी हमसे बचकर
भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना देखो ये नाता निभाना, निभाना भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना, भैया मेरे ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का पावन जैसे नीर नदी का भाई के उजले माथे पे बहन लगाए मंगल टीका