भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना

Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana

भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना, भैया मेरे

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झुमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
आ आ..

बांध के हमने रेशम डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे

शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक
पहुँच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *