फूलों का तारों का सबका कहना है

Phoolo Ka Taro Ka Sabka Kahna Hai

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
फूलों का तारों का सबका कहना है।

जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर,
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर,
आँखों में नींद ना, मन में चैना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
फूलों का तारों का सबका कहना है।

देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल,
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल,
देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल,
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल,
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है।

एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
फूलों का तारों का सबका कहना है।

जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं,
ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं,
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं,
ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं,
सुख की है चाह तो, दुख भी सहना है।

एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला…
एक हज़ारों में मेरी बहना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *