गोकुल में देखो, वृंदावन में देखो, गोकुल में देखो, वृंदावन में देखो, मुरली बाजे रे, श्याम संग राधा नाचे रे… चन्द्र किरण सा श्याम सलोना, दोई आँखे कजरारी, ठुमक ठुमक नाचे, गोपियन के संग, जग का पालनहारी, सार बिहारी संग राधा सुकुमारी, ब्रिज में विराजे रे, श्याम संग राधा नाचे रे… छम छम नाचे राधे
Singer Name : singer : नितेश कुमारकान्हा को भावे भक्ति, भक्ति से मिले शक्ति… जग करो अब युक्ति, हरि नाम से मिलती मुक्ति… हरि नाम से मिलती मुक्ति… सुख चाहे तो कान्हा को मना ले…२ प्रभू चरणों में मन को लगा ले..२ भव सागर से नैया पार लगा ले…२ अब प्रभू का कीर्तन गा ले…२
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी तुझपे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांज-सवेरे तेरे गुण गाउँ, प्रेम में रंगी मैं रंगी भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी.. ये माटी का तन है
प्रेम की बात निराली है, जिसने प्रेम किया न हरि से, वो नर खाली है, प्रेम की बात…. प्रेम किया मीरा बाई विष पी गई प्याली है, धन्य जाट के होवष में प्रभु बन गया हाली है, प्रेम की बात…. प्रेम किया कर्मा बाई ने लेकर चाली है, खीचड़लो लेकर चाली है अरे श्याम खीचड़ो
बोले रे मन हरे कृष्णा हरे राधा रमन हरी गोविन्द जय बोले रे मन हरे कृष्णा हरे हे मेरे गिरिधर हे गोपाला तू ही दुःख दूर करे हरे कृष्णा हरे, हरे कृष्णा हरे हरे राम हरे, हरे कृष्णा हरे अंधेरों में जलते दिए सा साँचा तेरा नाम रे कान्हा चांदी सोने से भी खरा है
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ, ऐ हुस्न के सरकार तुम्हे देखता रहूँ, जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ। आँखों के रास्ते तुम्हे दिल में उतार के, आँखों के रास्ते तुम्हे, दिल में उतार के, हरपल ऐ बांके यार तुम्हे देखता रहूँ, ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ, जी चाहे बार बार
तारा है सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो, हम को भी तारो श्याम, हम को भी तारो, तारा हैं सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो। हम ने सुना है श्याम, मीरा को तारा, वीणा का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो, तारा हैं सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो। हमने