Top 100 Hanuman Bhajan Lyrics
हनुमान जी को हम बालाजी बजरंगबली और बहुत से नाम से जानते है हनुमान जी श्री रामचंद्र के परम भक्त है मान्यता है की श्री राम ने हनुमान जी को भक्तों के कल्याण के लिए संकट मोचन का नाम दिया था। इस लिस्ट में आपको हनुमान जी के टॉप 100 भजन लिरिक्स हिंदी भाषा में मिलते है यह सुपरहिट बालाजी भजन कलेक्शन आपको बजरंगबली के १०० सूंदर सूंदर भजनों का संग्रह है।
-
- आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे देख लो मेरे दिल के नगीने में॥
- आज मंगलवार है महावीर का वार है ये सच्चा दरबार है
- अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
- श्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते है लोग इसे राम का दीवाना।
- हनुमान को खुश करना आसान होता है।
- बजरंगबली मेरी नाव चली, जरा बल्ली कृपा की लगा देना।
- म्हारी विनती सुनो हनुमान, धरु में थारो ध्यान,पवन के प्यारा, अंजनी के लाल दुलारा
- राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।
- कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है
- एक बार आओ जी बालाजी म्हारे आंगणा।
- माँ अंजनी के लाल सुनले ना मेरी पुकार॥
- मैं दुनिया छोड़ के आ गया।
- जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया।
- दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना।।
- सालासर वाला हरियो विघन सब दूर
- बजरंग बलि मेरी नाव चली मेरी नाव को पार लगा देना
- बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है।
- नित प्रेम की गंगा बहती है बालाजी तुम्हारे चरणों में।
- दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना
- लहर लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का।
- ओ बालाजी क़द म्हारि अरज़ सुनो ला
- महावीर तुम्हारे द्वारे पर एक दास भिखारी आया है।
- ऐसे भक्त कहाँ कहाँ जग मे ऐसे भगवान
- श्री राम की गली में तुम जाना वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना॥
- अंजनी कुमार थारी महिमा अपार है मेरी बिगड़ी बनाने वाले
- दोहा : बार बार विनती करूं मांगू वरदान।
- अंजनी माँ थारो लाल कठे वो भक्ता रो प्रतिपाल कठे
- तेरे तन पे सिंदूरी चोला तेरे तन पे-२, सिन्दूरी चोला
- लताओं पुष्प बरसाओ, मेरे भगवान आये हैं मेरे हनुमान आये हैं…
- धोये धोये आंगने में आओ म्हारा बालाजी,
- संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
- सभी देव देते दुनिया में पल्ला झाड़ के मेरे बालाजी देते है भक्तो छप्पर फाड़ के।
- थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे
- हो रही जय जयकार बालाजी तेरे मंदिर में,
- मेरी विनती सुनो हनुमान ,धरु में तेरा ध्यान
- जलती रहे बजरंग बाला ज्योत तेरी जलती रहे।
- मुझको तो ये राम दिवाना लगता है।
- आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा
- लाल लंगोटे वाला मेरा यार है हाथ में सोटे वाला मेरा यार है
- बजरंग बली मुझ पर थोड़ी सी दया कर दो।
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला।।
- ना स्वर है ना सरगम है ना लय न तराना है
- कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते
- झालर शंख नगाड़ा बाजे रे
- हे मनवा रे मनवा जीवन है संग्राम हे मनवा रे मनवा जीवन है संग्राम
- ओ मारुती ओ हनुमंता तेरा एक सहारा दूर करो दुःख सारा।
- बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला पाँव में घुंगरू बांध के नाचे जपे राम की माला
- बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे जपूँ नाम तिहारो
- रघुवर का सेवक पुराना लगता है हमको तो ये राम दिवाना लगता है
- दोहा : आदि शक्ति के लाडले, राम भक्त सिरमौर।
- तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा मतवाला
- महिमा निराली देखो मेहंदीपुर धाम की।
- सुन ओ अंजनी के लाला, मुझे तेरा एक सहारा
- कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम।
- ताना रे ताना विभीषण का जिसको नहीं सुहाया
- हनुमान जी हनुमान जी दया भक्तो पे करदो हनुमान जी
- चुटकी बजाय हनुमान देखो चुटकी बजाय हनुमान
- सजा है दरबार तेरा हे पवन कुमार तेरा।
- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
- अंजनी कुमार थारी महिमा अपार हैं,
- अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला कोई ना तुमसा बलि
- बोल राम राम खुश होंगे हनुमान रे पल में बनाएंगे तेरे बिगड़े काम रे।
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला कदम कदम पर रक्षा करता
- कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया जी करे देखता रहूँ।
- आओ हनुमानजी मेरे घर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी
- बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,
- मेरा जीवन धन हनुमान शरणों थारो लियो
- बाला सा थाने कोण सजाया जी म्हारे मनड़ो हर लीनो थारी सूरत मतवारी।
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान।
- बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं।
- बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान, भरोसो भारी है
- आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की।
- म्हारा बालाजी सालासर वाला सालासर लाग्यो दरबार बाला थारो प्यार चाहिए।।
- घोटे वाले मुझे बुला ले, कर अर्जी मंजूर दिखा दे रूप तेरा
- भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए।
- बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम।।
- आसन लगाके रखना अंगना सजाके रखना।
- तुम तो संकट मोचन हो हमे क्या ठुकराओगे।
- राम के दास रस्ता दिखा दो राम जी से मुझे तुम मिला दो
- ए मेहंदीपुर के बालाजी, कभी मेरे घर भी आ जाना।
- ओ मेरे बाबा बजरंगी तेरी जय जयकार मनाएंगे
- दिनबंधु दीनानाथ मेरी सुध लीजिए,
- अंजनी के लाल गुण थारा गावांजी,
- जय जय कपि नायक जन, सुखदायक महावीर बलवाना,
- राम दीवाने बजरंगी की महिमा गाएगा हनुमान की किरपा से तू मौज उड़ाएगा
- छोटे से टूटे से इस घर में आये है बालाजी
- है बलकारी और ब्रम्हचारी अवतारी जो नाथ भुजंगी है
- महादेव शिव की है दोनो संतान एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान ॥
- हम आज सभी मिलकर, तेरी रात जगायेंगे।
- बजरंग बालाजी अंजनी लाला जी तेरा सिंदूरी तन मन भाये
- राम दीवाने बजरंगी की महिमा गाएगा
- जहाँ बजरंगी सरकार बाबा के दर आ जाना।
- बालाजी से बड़ो ना बलवान कोई मेहंदीपुर के जैसो है ना धाम कोई।
- दर्शन तो देदो बाबा दर्शन तो दो
- भरोसे थारे चाले ओ, बजरंग म्हारी नाव।
- विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला करते तुम्हारा गुणगान देवा
- एक तमन्ना जीवन की मैँ दर्शन तेरे पा जाऊँ।
- ओ लाल लंगोटे वाले प्रभु तेरे रूप निराले