Tag: Shri Khatu Shyam Bhajan

कब आएगा मेरा सांवरियाVerified 

कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया जाने कब आएगा,मुझे अपना बनाएगा, मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा थक गए नैन मेरे ,रस्ता निहार के, प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के, जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा आंसू मेरे पूँछ कर….. तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे, निर्बल गरीब हु में,

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पै।Verified 

आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले। अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के

म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धामVerified Lyrics 

बाबुल बुलावे म्हाने गाँव रे, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये, बाबुल बुलावे म्हाने गाँव रे। सखी बाबुल बुलावे म्हाने गाँव, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये। मिलने का दिन गिन गिन काटा, जद या ग्यारस आवे-२

छुपा नहीं तुमसे, मेरा हाल पुराना है।

तर्ज :- ये प्रार्थना दिल की… छुपा नहीं तुमसे, मेरा हाल पुराना है। दुनिया सारी कहती, ये श्याम दीवाना है। सांवरे तेरा दीवाना हूँ मैं -(2) कीर्तन में तेरे आकर, फरियाद करता हूँ। तेरे आगे रोकर के, दिल की बात कहता हूँ। तुम हरपल साथ मेरे, दिल का यही कहना है।। दुनिया सारी कहती… ।।1।।

दुनियाँ के दुख दर्द से जब दिल मेरा घबराया।

तर्ज़:- तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा दुनिया के दुख दर्द से जब दिल मेरा घबराया। तब आकर तुमने बाबा, सीने से मुझे लगाया।। जय श्री श्याम, श्री श्याम श्री श्याम…… जय श्री श्याम, श्री श्याम श्री श्याम…… गिरते थे ठोकर खाकर, था कोई नही सहारा, तब साथ दिया मेरा तूने,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैVerified 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर…. मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार हैVerified 

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है, वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है, खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है, मेरा यार है वो मेरा यार है। कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता, भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम करता, इनके भगतो के आगे सब लाचार

जिस घर में खाटू वाले की जोत जलाई जाती हैVerified 

जिस के घर में खाटू वाले की, तस्वीर लगाई जाती है, जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है, जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है, वहाँ श्याम का पहरा रहता है। पता लगा लो, उस घर की कहानी, जान के होगी सब को हैरानी, उस घर

देता हरदम सांवरे, तू हारे का साथVerified 

देता हरदम सांवरे, तू हारे का साथ, मैं भी जग से हार के आया, थाम ले मेरा हाथ, देता हरदम साँवरे, तू हारे का साथ।। रो रही आँखें मेरी, हँसता जमाना है मुश्किलों में घिर गया, तेरा दीवाना है, बिन तेरे अब कौन सुने, मेरे दिल की बात, मैं भी जग से हार के आया,

जपते रहना श्याम नाम तुम, काम तेरे वो आएगा।

तर्ज – कसमें वादे प्यार वफा सब… जपते रहना श्याम नाम तुम, काम तेरे वो आएगा। जहाँ भी तेरे पग बहकेंगे, वहीं वो राह दिखाएगा।। श्याम शरण में आजा तेरी, हर उलझन सुलझाएगा। दु:ख के कांटे दूर हटाकर, सुख के फूल बिछाएगा। जीवन भर फिर ना हो अंधेरा, ऐसा दीप जलाएगा।। जपते रहना.. श्याम सांवरे