जिस घर में खाटू वाले की जोत जलाई जाती हैVerified 

Jis Ghar Mein Khatu Wale Ki Jot Jalae Jati Hai

जिस के घर में खाटू वाले की,
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी,
श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है।

पता लगा लो, उस घर की कहानी,
जान के होगी सब को हैरानी,
उस घर के सरे दुखड़ों को,
श्याम हमेशा सहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की,
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है।

करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की,
इसके होते क्या बात है डर की,
जब सारा घर सो जाता है,
मेरा श्याम जगता रहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है,
जिस के घर में खाटू वाले की,
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है।

खूब संभालें सदा निभाए,
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये,
कहे “पवन” गुण गान श्याम का,
जहाँ पे चलता रहता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है।

जिस के घर में खाटू वाले की,
तस्वीर लगाई जाती है,
जिस घर में नीले वाले की,
नित जोत जगाई जाती है,
जिस घर का छोटा बच्चा भी,
श्री श्याम की माला जपता है,
वहाँ श्याम का पहरा रहता है।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *