बिगड़े हुये नसीब को, तुमने बना दिया…Verfied 

Bigade Huye Naseeb Ko Tumne Bna Diya

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। बाबा के भजन से ही बिगड़े हुये नसीब बन जाते है, इनके चरण की धुल को, सर पे लगाने से ही जीवन सँवर जाते है।

भजन : बिगड़े हुए नसीब को, तुमने बना दिया।
गायक: हेमंत शर्मा बरवाला
तर्ज : इक बार हमसे सांवरे

बिगड़े हुये नसीब को, तुमने बना दिया
जब से चरण की धुल को, सर पे लगा लिया।।
किस्मत न साथ थी तो ये, जग भी न साथ था,
हर रोज जिंदगी से बस खाता मैं मात था ,
तेरे चरण की धुल ने जीवन‌ सजा दिया।
बिगड़े हुए नसीब को ………. ।।

टुटी हुई सी नाव थी, मझधार थी खड़ी,
तुफां उठ रहे थे और आफत भी थी बड़ी,
कश्ती को मेरी आपने आकर चला दिया।
बिगड़े हुए नसीब को ……….. ।।

हर मर्ज का इलाज तो हो जायेगा कहीं,
बिगड़े हुए नसीब की मिलती दवा नहीं,
तेरे चरण की धुल में अमृत को पा लिया।
बिगड़े हुए नसीब को …………।।

जीवन को मेरे आपने कितना बदल दिया,
अश्कों को पोछकर तेरी चाहत से भर दिया,
अब आपका मुरीद हू बाबा है शुक्रिया।
बिगड़े हुए नसीब को तुमने बना दिया।।

Top 10 Khatu Shyam bhajan lyrics

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *