पौराणिक और लौकिक मान्यता है कि शनिवार का दिन शनिदेव का होता है। अक्सर लोग शनिदेव जी को अशुभ और अहित का देवता मानते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। अगर शनिदेव का सही ढंग से पूजन किया जाए और शनिदेव जी की आरती का पाठ हर शनिवार किया जाए तो शनि देव की छत्रछाया हमेशा हमारे उपर रहती है।
visited: 7,292