ख़याल जब भी तुम्हारा, मेरे श्याम आए, कँपकँपाते हुए लब पे, तुम्हारा नाम आए। जब कभी जिक्र तेरा सुनकर, आँख भर आएं, तेरी तस्वीर से लिपटकर, मुझे आराम आए। बाबा, ओ बाबा,इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं, तू खाटू बुलाता रहे, और मैं आता रहूँ। बाबा, ओ बाबा, इतनी कृपा मैं तेरी पाता रहूं, तू
मैं क्या था मैं क्या से क्या हो गया, ये तेरी किरपा का असर हो गया, देखती थी नजर जब ये चारो तरफ, कोई अपना ना था प्यार था बे असर, खो गई थी मेरे होठो से जब हसी, तूने ही सँवारे दी मुझे ज़िंदगी, मेरी हर बात पर मुस्कराया यहाँ, कोई मंजिल नहीं थी
आंगणो भर जासी, आंगणो भर जासी-(२) बेटा पोता माल ख़जाना, बाबो कृपा कर जासी, आंगणो भर जासी, आंगणो भर ज्यासी। श्याम म्हारो कदे ना नटणो जाणे, भगत की प्रीत में बसणों जाणे-(२) सच्चे मन से देख बुलाके, बाबो तेरे घर आसी, आंगणो भर जासी, आंगणो भर ज्यासी। जो ग्यारस की घर ज्योत जगावै, वो बाबा
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे, मुलाकात हो जाए, तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए॥ तेरा और मेरा साँवरे, ये कैसा नाता है, हर ग्यारस की ग्यारस, खाटु ले आता है, हर बार ये दिल करता है, कोई करामात हो जाए, तुम सामने बैठे हो, थोड़ी बात हो जाए॥ तेरे मंदिर के आगे जो
श्याम तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है, बाबा तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है।। आशा निराशा ने, घेरा परेशान हूँ, कैसे बचूं इनसे, आख़िर तो इंसान मैं इंसान हूँ, तेरी दया के बिना ओ बाबा, तेरी दया के बिना, अपना ना गुज़ारा है, बाबा तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है।। मलिक तेरे
तू जो नाम लगा, तेरा काम बनेगा, तू गिरने लगेगा, वो गिरने न देगा, मुश्किल समय में तेरा, यही साथ देगा, सांवरिया थाम लेगा, सांवरिया थाम लेगा। दुःख के समय की एक हकीकत, कोई ना तेरी सुनेगा, अपनों से उम्मीद करोगे, हर कोई तुझसे कटेगा, तेरी बाबा सुनेगा, इसे सुनना पड़ेगा, तू जो भी कहेगा,
तर्ज़- मेरी जो लाज है वो तेरे हाथ है। प्यारा दरबार है, सुंदर श्रृंगार है। कीर्तन में आओ बाबा, तेरा इंतजार है। हम तेरी राह निहारे, तू लीले चढ़ कर आजा ले मोरछड़ी हाथों में, भक्तो के कष्ट मिटा जा तेरी दरकार है, तेरा आधार है। कीर्तन में आओ बाबा, तेरा इंतजार है। तू बैठ
तर्ज़-तुम्ही मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा अगर श्याम तुमको, कभी भूल जाऊं, ये दुनिया उसी पल, मैं छोड़ जाऊं, तन में बसे हो, मन में बसे हो, तुम तो मेरे कण-कण में बसे हो, मैं मुझमे कहीं जो, तुमको ना पाऊं, ये दुनिया उसी पल, मैं छोड़ जाऊं। गुनाह हो ना जाए, कोई श्याम हम