कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना, मेरा मन ही ना लागे तुम्हारे बिना। मेरे पापों का कोई ठिकाना नहीं, तेरी प्रीत क्या होती जाना नहीं, शरण देदो मेरे अवगुण निहारे बिना। कैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना… मोहे प्रीत की रीत सिखा दो प्रिया, अपनी यादो में रोना सिखा दो प्रिया, जीवन नीरस
मिश्री से मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी… बाबा है वृषभान कुंवर जी, मैया कीर्ति-२ ब्रज में बरसानो धाम, हमारी राधा रानी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी… तीन लोक चौदह भवनो की, स्वामिनी श्यामा जु-२ चरणन को चाकर श्याम, हमारी राधा रानी
सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा, हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा, भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा, हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा। चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर, महकने लगोगे एक फूल बनकर, जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा, राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा। अगर तुम रहोगे हरि की नजर में, ना जीवन की नैय्या
हे करुणामयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है, अपना लो मुझे श्यामा, तेरे बिन कौंन हमारा है। हे करुणामयी राधे… कोई किसी का नहीं जहाँ में, झूठी जग की आस-२ हम बेबस लाचारों की श्यामा, तुम से यही अभिलाष-२ दीनों पे कृपा करना, यही स्वभाव तुम्हारा है-२ हे करुणा मयी राधे… गहरी नदिया नांव पुरानी
सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है यह तो जाने दुनिया सारी है। राजाओ के राजा, महारानी की रानी, सर पे मुकुट साजे है। जोड़ी बड़ी प्यारी, दरबार है प्यारा, राधा संग साजे है। सोने पल में सेठ, सोने पल में सेठानी है, यह तो जाने दुनिया सारी है… ना अन्न की कमी है
वृन्दावन जाने वालो, वृन्दावन जाने वालो, बांके बिहारी के नाम मेरा पैगाम ले जाओ। वृन्दावन जाने वालो… पेहले मेरी तरफ से तुम चरणों में शीश झुकाना उनके चरणों में बैठ के मेरा दरदे हाल सुनाना, उनके सजदे में मेरा सलाम ले जाओ। वृन्दावन जाने वालो… केहना तेरा दीवाना तुम बिन पल पल तेडप रहा है,
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना ◾️ छोड दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी, जग से बचाए से रखना, कृपा बरसाए रखना… ◾️ इन स्वांसो की माला पे मैं, सदा ही तेरा नाम
प्रिय लाल राजे जहा तहा वृन्दावन जान वृन्दावन ताज एक पग जाये रसिक सुजान उर्र ऊपर नित्य रहू लटका अपनी बन माल का फूल बना दे लेहरे टकराती हो जिससे कामनिये कालिंदी का फूल बना दे करकंज से थमते हो जिसको उस वृक्ष कदम्ब को मूल बना दे ◾️ पद पंकज तेरे छुएंगे सदा ब्रजराज
कर्ता करे ना कर सके, पर गुरु किए सब होये, सात द्वीप नौ खंड मे, मेरे गुरु से बड़ा ना कोए॥ सांवरे को दिल में बसा के तो देखो, दुनिया से मन को हटा के देखो, बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी, इक बार वृन्दावन आ करके तो देखो॥ बांके बिहारी भक्तों के दिलदार, सदा