जगदाती पहाड़ों वाली माँVerified Lyrics 

Jag Daati Pahadon Wali Maa

जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।
(जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)
मेरा और सहारा कोई ना,
(मेरा और सहारा कोई ना)
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
(मेरी लाज बचाने आ जाओ)
जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।
(मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)

मैं निर्बल निर्धन दीन बड़ा,
मैं घिर गया गम के घेरों में।
मां ज्योति रुपा भय हरनी,
कहीं डूब ना जाऊं अंधेरों में।
कमजोर हूं मैं मैया,
(कमजोर हूं मैं मैया)
मेरी चिंता मिटाने आजाओ।
(मेरी चिंता मिटाने आजाओ)
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।
(मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)
हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ…

तेरे भरे हुए भंडार है माँ,
मोहताज मैं दाने दाने का,
तेरे होते हुए दिल कांप रहा,
तेरे द्वार के इस दीवाने का।
मेरी नाव भंवर में फंसी,
(मेरी नाव भंवर में फंसी)
इसे पार लगाने आ जाओ,
(इसे पार लगाने आ जाओ)
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।
(मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)

कहीं एक गरीब की कुटिया ना,
लोगों की नजर से गिर जाए,
विश्वास के रंगों पर मैया,
कहीं पानी ही ना फिर जाए,
क्या करूं कुछ सूझे ना,
(क्या करूं कुछ सूझे ना)
कोई राह दिखाने आ जाओ,
(कोई राह दिखाने आ जाओ)
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।
(मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)

मेरा और सहारा कोई ना,
(मेरा और सहारा कोई ना)
मेरी लाज बचाने आ जाओ।
(मेरी लाज बचाने आ जाओ)

जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
(मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ)
मेरा और सहारा कोई ना।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *