जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार हैVerified 

जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है, वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है, खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है, मेरा यार है वो मेरा यार है। कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता, भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम करता, इनके भगतो के आगे सब लाचार

सपना दाती मैया काVerified Lyrics 

सपना दाती मैया का, मुझे दिन रात दिखता है, ममता भरा वो एक चेहरा, सदा मेरी आँखों में बसता है। सपना दाती मैया का… मिल जाएं दर्शन मैया के, हो जाए ख्वाब सब पूरे, एक बस यही तमन्ना है, रह ना जाए अब अधूरे। बरसती जल धार आँखों से, मन कब से तरसता है, ममता

प्रथम निमंत्रण आपको, मां गौरी के लालVerified 

प्रथम निमंत्रण आपको, मां गौरी के लाल श्याम धणी का उत्सव है प्रभु, आ जाओ तत्काल। आपके आने से ही देवा, काम सभी बन जायेंगे, सभी देवता झट से अपने, आसन पर आ जायेंगे, मैं चरण पखारू देवा, तिलक लगाऊ भाल। मूसे की कर असवारी जब रणत भवन से आयेंगे, कंचन थाल में लड्डु भर

जिस घर में खाटू वाले की जोत जलाई जाती हैVerified 

जिस के घर में खाटू वाले की, तस्वीर लगाई जाती है, जिस घर में नीले वाले की, नित जोत जगाई जाती है, जिस घर का छोटा बच्चा भी, श्री श्याम की माला जपता है, वहाँ श्याम का पहरा रहता है। पता लगा लो, उस घर की कहानी, जान के होगी सब को हैरानी, उस घर

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैयाVerified Lyrics 

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया, अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥ सदा पापी से पापी को भी तुम, मां भव सिंधु तारी हो, फसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी हो, न जाने कोन ऐसी भुल, मुझसे हो गयी मैया, तुम अपने इस बालक को मां, मन से बिसारी हो॥

देता हरदम सांवरे, तू हारे का साथVerified 

देता हरदम सांवरे, तू हारे का साथ, मैं भी जग से हार के आया, थाम ले मेरा हाथ, देता हरदम साँवरे, तू हारे का साथ।। रो रही आँखें मेरी, हँसता जमाना है मुश्किलों में घिर गया, तेरा दीवाना है, बिन तेरे अब कौन सुने, मेरे दिल की बात, मैं भी जग से हार के आया,

लिख दो म्हारे रोम रोम मेंVerfied Lyrics 

लिख दो म्हारे रोम रोम में, राम राम हो रमापति, राम राम हो उमापति, लिख दो जय सियाराम जी। शीश पे म्हारे शिवजी लिख दो, कानो पे कन्हैया राम, नैणो में नरसिंह लिख दो, नाक पे नंदलाला राम। लिख दो म्हारे रोम रोम में, राम राम हो रमापति, राम राम हो उमापति, लिख दो जय

जपते रहना श्याम नाम तुम, काम तेरे वो आएगा।

तर्ज – कसमें वादे प्यार वफा सब… जपते रहना श्याम नाम तुम, काम तेरे वो आएगा। जहाँ भी तेरे पग बहकेंगे, वहीं वो राह दिखाएगा।। श्याम शरण में आजा तेरी, हर उलझन सुलझाएगा। दु:ख के कांटे दूर हटाकर, सुख के फूल बिछाएगा। जीवन भर फिर ना हो अंधेरा, ऐसा दीप जलाएगा।। जपते रहना.. श्याम सांवरे

माँ ऊँचे पर्वत वाली, करती शेरों की सवारीVerified Lyrics 

माँ ऊँचे पर्वत वाली, करती शेरों की सवारी, अम्बे माँ, घर में पधारो मेरी माँ, अम्बे माँ, घर में पधारो मेरी माँ॥ तेरे नाम की ज्योत जली है, दर्शन को टोली खड़ी है, अम्बे माँ, आरती उतारूं मेरी माँ, अम्बे माँ, आरती उतारूं मेरी माँ॥ आँखे दर्शन की है प्यासी, आजा माता मिटे उदासी, अम्बे

तू कर परिक्रमा गोवर्धन कीVerified Lyrics 

तेरी कट जाये बाधा जीवन की, तू कर परिक्रमा गोवर्धन की, श्री गोवर्धन महाराज, नाथ तुम संतनहितकारी। संतन हितकारी नाथ तुम, भक्तन हितकारी, श्री गोवर्धन महाराज, नाथ तुम संतनहित कारी। श्री गिरिराज की शरण जो आवे, शरण जो आवै, चौरासी के फंद छुडावै, फंद छुडावै, मिट जावे दी तृष्णा भटकन की-२ कर परिकर्मा गोवर्धन की,