सोहणा नजारा तेरे भवना दाVerified Lyrics 

भवन बणा वे ऊँची धार माइये, सोहणा नजारा तेरे भवना दा। भवन बणा वे ऊँची धार माइये, सोहणा नजारा तेरे भवना दा। भवन बणा वे ऊँची धार माइये, सोहणा नजारा तेरे मंदिरा दा। भवन बणा वे ऊँची धार माइये, सोहणा नजारा तेरे भवना दा। बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया, (बगला मुखी मैया वणखंडी बसिया) बगला

कब आएगा मेरा सांवरियाVerified 

कब आएगा मेरा सांवरिया, कब आएगा मेरा सांवरिया जाने कब आएगा,मुझे अपना बनाएगा, मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा थक गए नैन मेरे ,रस्ता निहार के, प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के, जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा आंसू मेरे पूँछ कर….. तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे, निर्बल गरीब हु में,

करुणामयी सरकार ने, जीना सिखा दियाVerified Lyrics 

करुणामयी सरकार ने, जीना सिखा दिया, दुनिया की ठोकरों ने तेरे, दर पे ला दिया। करुणामयी सरकार ने, जीना सिखा दिया, दुनिया की ठोकरों ने तेरे, दर पे ला दिया। करुणामई सरकार ने, जीना सिखा दिया। जिसने कभी भी आज तक, सजदा नहीं किया, उसको कृपा ने आपकी, झुकना सिखा दिया, करुणामई सरकार ने, जीना

लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पै।Verified 

आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले। अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा ये तोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के

अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रेVerified Lyrics 

अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे, जिस ने लिया तेरा आसरा उसके संकट को हर डाला रे, अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला। संकट मोचन नाम तिहारा शंकर के अवतार, दुष्टों का दिल भय से कांपे सुन तेरी ललकार, हे दयालु हे किरपालु, तेरी महिमा अप्रमपार, अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला। सिया

म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धामVerified Lyrics 

बाबुल बुलावे म्हाने गाँव रे, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये, बाबुल बुलावे म्हाने गाँव रे। सखी बाबुल बुलावे म्हाने गाँव, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये, म्हानें पिहरियो सो लागे खाटू धाम, रहबा दो म्हाने पिहरिये। मिलने का दिन गिन गिन काटा, जद या ग्यारस आवे-२

छुपा नहीं तुमसे, मेरा हाल पुराना है।

तर्ज :- ये प्रार्थना दिल की… छुपा नहीं तुमसे, मेरा हाल पुराना है। दुनिया सारी कहती, ये श्याम दीवाना है। सांवरे तेरा दीवाना हूँ मैं -(2) कीर्तन में तेरे आकर, फरियाद करता हूँ। तेरे आगे रोकर के, दिल की बात कहता हूँ। तुम हरपल साथ मेरे, दिल का यही कहना है।। दुनिया सारी कहती… ।।1।।

भक्तो फूलो की बरसात करोVerified Lyrics 

भक्तो फूलो की बरसात करो, दर्शन देने माँ झंडे वाली आई है, झंडे वाली का दर्श निराला है, कण-कण में ज्योत समाई है, भक्तो फूलो की बरसात करो। जो भी माँ की महिमा गाते है, वो मन की मुरादे पाते है, जिस मन में माँ बसे माँ की मूरत, उसने ही जन्नत पाई है, भक्तो

दुनियाँ के दुख दर्द से जब दिल मेरा घबराया।

तर्ज़:- तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा दुनिया के दुख दर्द से जब दिल मेरा घबराया। तब आकर तुमने बाबा, सीने से मुझे लगाया।। जय श्री श्याम, श्री श्याम श्री श्याम…… जय श्री श्याम, श्री श्याम श्री श्याम…… गिरते थे ठोकर खाकर, था कोई नही सहारा, तब साथ दिया मेरा तूने,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैVerified 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा पर…. मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता , बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता, मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा