तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराएVerified Lyrics 

Tumhi Shyam Apne Sagare Paraye

तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।

कहते थे खुद को, जीवन के संगी,
बदले जमाना, बदलेंगे ना कभी,
भागे जो रैन भागे, सूरज उगाए।

काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्ही श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।

दुनिया के मेले में, तुमको भूलाया,
कभी नाम तेरा, ज़ुबान पे ना लाया,
फिर भी पुकार सुन, तुम चले आए।

काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।

अच्छा हुया जो, बुरा वक़्त आया,
अपने पराए को, मैं जान पाया,
टूटा भरम चलो, गंगा नहाए।

काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।

अनमोल हैं तेरी, दया के फसाने,
तू हैं अजब तेरे, अजब हैं दीवाने,
नंदू दीवानो संग, अलख जगाए।

काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्ही काम आए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *