जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवायाVerified Lyrics 

Jisne Tujhe Bhulaya Usne Hai Sab Gawaya

जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया,
आयी है जब मुसीबत, कोई न काम आया।

दुनिया बनाने वाले, मेरा वजूद क्या है,
कर्जे की चंद साँसे, उसपे भी हक़ तेरा है।

तूने धड़कने जो छीनी, सब ने किया पराया,
जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया।

आकर जहाँ में तेरे, तेरे प्यार को न जाना,
अहसान तेरे भुला, अपना न तुझको माना।

झूठ किया दिखावा, गैरों से दिल लगाया,
जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया।

गैरो के घर गए जब, तोहफे थे साथ मेरे,
आया जो घर तुम्हारे, खाली है हाथ मेरे।

छोटी सी भेट सांवरे, तेरे लिए न लाया,
जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया।

चेतन सराय तेरी, मेरा चार दिन का डेरा-२
ये अंग अंग तेरे, मुझमे प्रभु माया मेरा।

रोमी की नीचता है, न दे सका किराया,
जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया।

जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया,
आयी है जब मुसीबत, कोई न काम आया।

जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया,
जिसने तुझे भुलाया, उसने है सब गवाया।

उसने है सब गवाया, उसने है सब गवाया,
उसने है सब गवाया, उसने है सब गवाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *