तुने मुझे बुलाया शेरावालियेVerified 

Tune Mujhe Bulaya Sheravaliye

भजन: तूने मुझे बुलाया शेरावालीये
गायक: मोहम्मद रफी, नरेंद्र चंचल
गीतकार: आनंद बक्शी
फिल्म: आशा

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये।[x2] ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये।[x2]

सारा जग है इक बंजारा,[x2] सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,[x2] पर मैं रह ना पाया, शेरावालिये ॥

( तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये)

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,[x2] बिन मांगे सब पाया, शेरावालिये ॥

( तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये)

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,[x2] अपने गले लगाया, शेरावालिये॥

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये, महरा वालिये
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये।[x2]

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।
ओ आते बोलो, जय माता दी ।।
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।
ओ पार निकले, जय माता दी ।।
देवी माँ भोली, जय माता दी ।।
भर दे झोली, जय माता दी ।।
वादे के दर्शन, जय माता दी ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *