तूने काम बना दिए सारे..

Tune Kaam Bna Diye Sare...

तूने काम बना दिए सारे, खुश के दिए उजियारे..
हम लख लख तेरा शुकराना करदे….
नाम तेरे ने मेरी लाज रख ली, कृपा की मिठास फिर आज चख ली,
तेरे गूंज रहे जयकारे, हम लख लख तेरा…
तूने काम बना दिए सारे, हम लख लख तेरा….
खुश के दिए उजियारे, हम लख लख तेरा…

जय माँ जय माँ कहते कहते, आ गए नचदे टपदे,
सुक्खा वाली छा है तेरी, जित्थे पगत पनप दे,
छम-छम मइया तेरी पायल बजे
बिंदिया भी माथे पे खूब सजे,
तेरा लौंग मारे लशकारे हम लख लख तेरा…
तूने काम बना दिए सारे, हम लख लख तेरा…
खुश के दिए उजियारे, हम लख लख तेरा…

हम अज्ञानी पौधे गुरु, हमे ज्ञान के जल से सींचे
सोच का एक ब्रमाण्ड खुला, दुख सो गए आंखे मीचे
धर्म का ध भी समझ आ गया, माँग के बेहतर मैं पा गया
सुख का भंडार मिला है, हम लख लख तेरा…
तूने काम बना दिए सारे, हम लख लख तेरा…
खुश के दिए उजियारे, हम लख लख तेरा…

चरणों में रखना हमको तुम, कभी न दूरी देना
जग के अँधियारो से बचाके, अपना नूर ही देना
अर्जी करे संजीव कोहली, मन की शांति से भरो झोली
पतझड़ में लाए बहारे, हम लख लख तेरा…
तूने काम बना दिए सारे, हम लख लख तेरा…
खुश के दिए उजियारे, हम लख लख तेरा…

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *