जय माँ काली मेरी अम्बे मैया,Verified Lyrics  

Jai Ma Kali Meri Ambe Maiya,

दोहा – देखो देखो ये भक्ति, ये भक्ति का मार्ग,
कहाँ कहाँ से ये पैदल चलके आए है,
दुखी है लाचार है दीवाने, तेरे दर्शन की माँ,
आस मन में लाए है।

जय माँ काली मेरी अम्बे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है,
भटकते भटकते तड़पते तड़पते,
चरणों में झोली फैला रहे है,
जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है।।

कितने दीनो से तरसती थी आँखे,
तुम्हारे ही दर पे लगी थी निगाहे,
कितने दीनो से तरसती थी आँखे,
तुम्हारे ही दर पे लगी थी निगाहे,
ओ मेरी मैया यकीन हो गया,
तुम्हे पाके तीनो जहां पा गये है,
जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है।।

देवों ने मिलके तुम्हे जब पुकारा,
दिया मैया तुमने बढ़कर सहारा माँ,
देवों ने मिलके तुम्हे जब पुकारा,
दिया मैया तुमने बढ़कर सहारा,
महिषासुर दानव मारा गया था,
उसके ही पाप उसे खा गये है,
जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है।।

तेरी कृपा से है जग में उजाला,
आँचल में तूने सबको संभाला माँ,
तेरी कृपा से है जग में उजाला,
आँचल में तूने सबको संभाला,
मुझको दे दो सहारा, मैं हूँ भक्त तुम्हारा,
चरणों में माँ तेरे भक्त आ गये है,
जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है।।

जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है,
भटकते भटकते तड़पते तड़पते,
चरणों में झोली फैला रहे है,
जय माँ काली मेरी अंबे मैया,
भक्त तुम्हारे द्वार आ गये है।।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *