बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना हैVerified Lyrics 

Beti Ki Shadi Mein Maa Ambe Ko Bulana Hai

बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है,
हाथ जोड़ दर पे खड़ा, माँ अम्बे तुम्हे आना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

तेरी दया से माँ, ये खुशियों का दिन आया,
निर्धन के घर तूने, धन-धान बरसाया,
तेरा शुकर मैया, तेरा गुणगान गाना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

तेरी बदौलत माँ, ये मेहंदी की रात आई,
दिया वरदान तूने, तब ये बारात आई,
माँ मेरी बेटी का, तूने साथ निभाना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

फूलों और चुनरी से, मैंने मंडप सजाया है,
उसके सम्मुख माँ, तेरा भवन बनाया है,
तुम्हरे नाम का माँ, मैंने जागरण कराना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

तेरे ही भरोसे माँ, परिवार सारा है,
मैया अपने बच्चो का, तू ही तो सहारा है,
माँ बेटे का तुमसे, हर रिश्ता निभाना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है,
हाथ जोड़ दर पे खड़ा, माँ अम्बे तुम्हे आना है,
बेटी की शादी में, माँ अम्बे को बुलाना है।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *