जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया, ए भोलेनाथ बाबा मैं तेरा हो गया । तू दाता है तेरा, पुजारी हूँ मैं, तेरे दर का बाबा, भिखारी हूँ मैं ।-2 तेरी चौखट पे दिल, ये मेरा खो गया, ए भोलेनाथ बाबा मैं तेरा हो गया ॥-4 जब से मुझको तेरी, भोले भक्ति मिली, मेरे
शिवाय शिवाय शिवाय शिवाय कान कुण्डल तेरे गले में काला नागा हाथ में त्रिशूल तेरे त्रिशूल पे डमरू साजा सर से बहती गंगा सर पे है तारा चंदा तुझसे है दुनियाँ चलती तू है दुनिया का राजा दू है दुनियाँ का राजा महादेवा महादेवा भूतों के राजा देवों के देवा तू ही अनंत है तू
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय जो शिव को ध्याते हैं, शिव उनके हैं शिव को ना गर्ज कोई, छोटी बड़ी बात से शिव तो हैं खुश होते, भवाना की बात से मानव हैं पाते उसे निश्चय से जप से दानव वरदान लेते बरसों के तप से जो श्रदा दिखाते हैं, जो श्रदा दिखाते हैं
भोर भई अब जागो।।2।। (भोर भई अब जागो ) भोर भई अब जागो भोले।।2।। भोर भई अब जागो भक्त खड़े है द्वार पे तेरे।।2।। अब निद्रा को त्यागो भोर भई अब जागो भोले भोर भई अब जागो, जागो (भोर भई अब जागो, जागो) ओढ़ के सर पे लाल चुनरिया आ गयी उषा रानी कलरब करते
ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः शिवाय, तीन शब्द में दृष्टि सारी, सृष्टि सारी समायी, ॐ नमः शिवाय ओम नमः शिवाय… पर्वत पर्वत क्यों चढ़े नदी पर क्यों जाये, पर्वत पर्वत क्यों चढ़े नदी पर क्यों जाये, जो मिलना है यही है, जिन खोजे
शिव नाम से है जगत में उजाला। हरी भक्तो के है, मन में शिवाला॥ हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू। श्रधा सुमन मेरा, मन बेलपत्री, जीवन भी अर्पण कर दूँ॥ जग का स्वामी है तू, अंतरयामी है तू, मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू। तेरी शक्ति अपार, तेरा
हाय रे गौरा मत ना जा, मन्ने छोड़ के मत ना जा, तेरे बिन मेरा जी ना लागे, रे गौरा मत ना जा, हाय रे गौरा मत ना जा। हाय भोले जाऊंगी, तू ते रोज घुटावे भाँग, मैं तो मर जाऊँगी, हाय भोले जाऊंगी। हाय छोड़ के मत ना जा, दिल ने तोड़ के मत
रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना, भोले जी, भोले जी, रहने दो बाबा हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना, भोले जी, भोले जी।। ◾️मेरे इस दिल में सदा तेरी लगन हो, मुख में ऐ भोले दानी तेरे भजन हो, इसके सिवा दूजी कोई मांग