कोई कहे तू काशी में है, कोई कहे कैलाश। जब जब तुझे पुकारा बाबा, तू था मेरे पास। तेरे बल से मैं बलवान, बाबा तू मेरा भगवान, तेरे चरनो में ही रहना, जब तक मेरे तन में प्राण। मेरे बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा भोले बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा भोले बाबा। मेरी
मैं हिमाचल की बेटी मेरा भोला बसे काशी, सारी उम्र तेरी सेवा करुँगी बनकर तेरी दासी। शम्भू शिव शिव शिव शिव शम्भू शम्भू शिव शिव शिव शिव शम्भू ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया। बोल बम बोल बम… ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया। सारा
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे पिया है भंग बजी है बिट, चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत, छोड़ के सारी फिकरा, खुशियाँ बाँटेंगे। है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे दुल्हन बनी है गौर मैया, नंदी पे हैं शंकर… शम्भो
मुझे शिव को मनाना है जरा देर लगेगी, फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगेगी(२) कांवड़ को सजा के हरिद्वार से लाऊंगा, गंगा में नहाना है, जरा देर लगेगी, फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगेगी। मुझे शिव को मनाना है जरा देर लगेगी(२) नंगे पावो चलकर पूरा करके आयूंगा, मुझे वादा निभाना
भोले चले भोले चले बम बम बम, डारो की डार चले हर हर पुकार चले, शमभू जय जय कार चले बम बम, ॐ कुंजा चले हम हम हुंकार चले, चले बारंबार चले बम बम बम। आस्था के रथ में भोले के पथ में, कांटे हो या हो रहो पे पत्थर, भोले के घन है कितने
गौरां दीवानी हो गई, शिव भोले नाथ पे, शिव भोले नाथ पे, शिव भोले नाथ पे, गौरां दीवानी हो गई… गौरां को प्यारे लागे, शिव की जटाएं, गौरां दीवानी हो गई, गंगा की धार पे, गौरां दीवानी हो गई… गौरां को प्यारे लागे, बिच्छू ददईया, गौरां दीवानी हो गई, गले के नाग पे, गौरां दीवानी
डमरु-वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा॥ डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा। माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा, डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा॥ सावन के महीने में हम कावड लेके आएंगे, पावन गंगा जल से बाबा तुम को नहलाएंगे। कावड़ियों को पार लगाना
पूरब से जब सूरज निकले, सिंदूरी घन छाए, पवन के पग में नुपुर बाजे, मयूर मन मेरा गाये। पूरब से जब सूरज निकले, सिंदूरी घन छाए, पवन के पग में नुपुर बाजे, मयूर मन मेरा गाये। मन मेरा गाये, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ
शिव शम्भो शिव शम्भो, शम्भो करतो सब संभव, ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ बड़े भाग्य से मिला है जीवन, जीव जगत जल थल कण कण, अंडज पिंडज जड़ चेतन, सब में है शिवयम वंदन॥ शिव शम्भो शिव शम्भो, शम्भो करतो सब संभव। यह भवसागर की उथल पुथल, और कर्मो के लेख
बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो, दुःख सब के हरने वाले। मेरे बाबा भोले भाले, मेरे शम्भू भोले भाले-२ बिगड़ी मेरी बना दो। कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना, कोई भूल हो गयी हो। सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे-२ बिगड़ी मेरी बना दो। दुःख संकटों