Category: Shiv Bhajan

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा।

​मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, – श्लोक – ​सत्य है ईश्वर शिव है जीवन, सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है, तुझमे तेरी माया अपरम्पार है।।  ओम नमः शिवाय नमो, ओम नमः शिवाय नमो, मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा, बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम, मन मेरे

सत्यम शिवम सुंदरम।

​ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है जागो उठकर देखो, जीवन ज्योत उजागर है सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम।।  ◾️राम अवध में,काशी में शिव, कान्हा वृन्दावन में,  दया करो प्रभू, देखू इनको, हर घर के आंगन में,  राधा मोहन शरणम, सत्यम शिवम सुंदरम।।  ◾️एक सूर्य है, एक गगन है, एक

आओ महिमा गाएं भोलेनाथ की।

आओ महिमा गाए भोले नाथ की भक्ति में खो जाए भोले नाथ की॥॥ भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय। गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय। ◾️मुख पर तेज है, अंग भभूती गले सर्प की माला, माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा शिव का रूप निराला अन्तर्यामी, सबका स्वामी भक्तो का रखवाला तीन लोको में

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले।

झूठी दुनिया से मन को हटाले, ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा तेरा जाग जाएगा।। ◾️झूठे संसार का तो चलन अनोखा है, पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है, भोले बाबा को तु अपना बना ले, ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जपले नमः शिवाय।

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय।।  ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥ ◾️शिव शिव तुम हृदय से बोलो, मन मंदिर का परदा खोलो,  तेरा अवसर खाली ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय॥ ◾️यह दुनिया पंछी का मेला,  समझो उड़ जाना है अकेला,  तेरा तन ये साथ न जाय,

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम

श्लोक – शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम। शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम॥ ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम जिस दिन जुबाँ पे मेरी, आए ना शिव का नाम॥ ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय। ◾️मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि  बसाई

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बोले।

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे, तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥ ◾️सुन डमरू की आवाज,  गणपति जी आ गये, रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे , तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ ◾️सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए, राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान

ओ भूतनाथ बाबा क्या खेल रचाया है।

ओ भूतनाथ बाबा, क्या खेल रचाया है, दुनिया ये रची तूने, सब तेरी माया है, ओ भूतनाथ बाबा, क्या खेल रचाया है॥ ◾️महलों में दुःख देखे, सड़को पे खुशहाली, महलों में दुःख देखे, सड़को पे खुशहाली, कोई राजा किस्मत का, कोई किस्मत से खाली, सब तेरी लीला है, सब तेरा फ़साना है, ओ भूत नाथ

भोले दानी रे भोले दानी भोले दानी भोले दानी।

भोले दानी रे भोले दानी, श्लोक दिन और दुखियो के तुम हो सहारे, सदा अपने भक्तो को भोले उबारे, भसम भभूति अपने तन पर राजे, नाग गले में डाले पिते हो नित भांग, के भोले जी तुम प्याले॥ भोले दानी, रे भोले दानी, भोले दानी भोले दानी, भोले निराला, पिए सदा भंगिया का प्याला, हे

बम बम ल़हरी शिव शिव ल़हरी सब गायें।

बम बम ल़हरी, शिव शिव ल़हरी, सब गायें, श्लोक शेष नाग को गलपता कियो, शंकर गए कैलाश, अखण्ड तपस्या धारण की, जय जय जय भोले नाथ॥ ◾️शिव समान दाता नही, विपत निवारण हार, अब लज्जा मोरी राखियो, शिव नंदी के असवार॥ ◾️बम बम ल़हरी, शिव शिव ल़हरी, सब गायें, अगड़ बम शिव ल़हरी, बम-बम ल़हरी,