Category: Khatu Shyam Bhajan

जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दियाVerified Lyrics 

जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम ने सुंदर बना दिया। बाँगा घेर घूमेर जो बाबा ने लपेटा है, उस घेरे में भगतो के दर्दों को समेटा है, दिल के दुखड़े श्याम को जिसने सुना दिया, जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,Verified 

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले, तेरी याद ने बनादी, मेरी ज़िन्दगी फ़साना मुझे रास आ गया… मुझे इस का ग़म नहीं है, के बदल गया ज़माना, मेरी ज़िन्दगी के मालिक, कहीं तुम बदल ना

हे गिरधारी कृष्ण मुरारी नईया कर दो पारVerified 

है गिरधारी, कृष्ण मुरारी, नईया कर दो पार, खिवैया बण जावो, बण जावो, बाबा बण जावो, आज खिवैया बण जावो, संकटहारी, अर्ज गुजारी, लीलै रा असवार, खिवैया बण जावो। कईया रुस्या बैठ्या हो, बोलो जी कुछ बोलो जी। रीस करो क्यूँ टाबर पै, आँख्या तो प्रभु खोलो जी। झुर-झुर रोवै मनडै रो पंछी-2 हिवड़ै रा

श्री महावीर् अमर संकीर्तन मंडल Jagran Party Ganganagarverified 

श्री महावीर् अमर संकीर्तन मंडल शहर के प्राचीनतम भजन मंडलों में से एक है जिसकी प्रथम कार्यकारिणी का गठन वर्ष 1952 में किया गया था। तब से यह मंडल श्री राम नाम के जाप, बालाजी महाराज के प्रचार में लगा हुआ है इसके साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यों में इसका सराहनीय योगदान रहा है।

भगता के सागे कीर्तन में, खाटू वालो नाच रहयोVerified Lyrics 

भगता के सागे कीर्तन में, खाटू वालो नाच रहयो-२ ठुमक – ठुमक कर बड़ा चाव से, बाबो घुमर घाल रहयो। भात भात का इतर लगाकर, श्याम धनि इतरावे-२ धीरे धीरे कदम मिलाकर, ताल से ताल मिलावे-२ स्वर्ग से सुन्दर बण्यो नजारो-२ हिवडे श्याम समाए रहयो। मोर छड़ी हाथा में लेकर, श्याम धनि खुद चाले-२ भगता

हाथ जोड़ विनती करू सुनियो चित लगायेVerified 

हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाये, दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज । धन्य ढूंढारो देश है खाटू नगर सुजान, अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण ।। श्याम श्याम मैं रटूं श्याम हैं जीवन प्राण, श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम । खाटू नगर के बीच में

अपने दिल का हाल सुनावन आयां हांverified 

अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां। म्हें तो म्हारा श्याम ने रिझावन आया हां।। भजन सुणास्यां महिमा गास्यां, श्याम की जय जयकार लगास्यां भूल चूक की माफ़ी माँगा, रुस्योड़ो घनश्याम मनास्यां अपने प्रीतम ने… हो हो हो… अपने प्रीतम ने मनावन आयां हां। म्हे तो म्हारा श्याम ने रिझावन आया हां।। श्याम हमारो दिल

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,Verified 

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,[x2] तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे।। मस्तक पर मलियागिरी चन्दन, केसर तिलक लगाया, मोर मुकुट कानो में कुण्डल, इत्र बहुत बरसाया, महकता रहे ये दरबार सांवरे[x2] तेरा किसने किया… बागो से कलियाँ चुन-चुन कर, सुन्दर हार बनाया, रहे सलामत हाथ सदा वो, जिसने तुम्हे सजाया, सजाता

इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना,Verified 

इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना, और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना। तूँ मेरा मैं तेरा बाबा तू राजी मैं राज़ी, तेरे नाम पे लिख दी मैंने इस जीवन की बाज़ी, लाज तुम्हारे हाथ है बचाएँ रखना, और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा संवारे बनाये

बाबा श्याम के दरबार मची रे होलीVerified 

बाबा श्याम के दरबार मची रे होली, बाबा श्याम के, मची रे होली रे खेलांगा होली, बाबा श्याम के, बाबा श्याम के दरबार मची रे होरी, बाबा श्याम के।। केमण लाल गुलाल उड़त है, केमण केसर कस्तूरी, बाबा श्याम के, बाबा श्याम के दरबार मची रे होरी, बाबा श्याम के।। सौमण लाल गुलाल उड़त है,