Category: Durga Maa Bhajan

घर में आओ लक्ष्मी माताVerified Lyrics 

घर में आओ लक्ष्मी माता, आओ पधारो श्री गणराजा। घर में आओ लक्ष्मी माता, आओ पधारो श्री गणराजा॥ दीवाली का त्यौहार आया, हमने घर को दीपो से सजाया। माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना, सबके घर में चरण धर जाना॥ घर में आओ लक्ष्मी माता। आओ पधारो श्री गणराजा॥ धन की देवी

भर दो झोली मेरी शेरोवालीVerified Lyrics 

भर दो झोली मेरी शेरोवाली, लौट कर मै ना जाउंगी खाली। तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता, कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता, भर दो झोली मेरी शेरोवाली, लौट कर मै ना जाउंगी खाली। तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी बेकसों की मददगार हो मैया जी सबकी सुनती हो अपने

तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती मेंVerified Lyrics 

तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे, आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे, हर देश से पहुचेंगी दर्शन को निगाहे, चारो तरफ ही माई के परवाने मिलेंगे। तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में, ये उम्र गुजर जाये मैयाजी की बस्ती में। तक़दीर मुझे ले

माता रानी कीजिये, कृपा की बरसातVerified Lyrics 

माता रानी कीजिये, कृपा की बरसात, सर पे हमारे रखिये-२ अपना वरदानी हाथ, माता रानी कीजिये, कृपा की बरसात। आप अगर चाहेंगी माँ, दुखड़े होंगे दूर, दृष्टि दया की डालिए, हमपे एक भरपूर, आप जो चाहे बिगड़ी-२ आप जो चाहे बिगड़ी, बन जाएगी हर बार, माता रानी कीजिये… जग जननी जगदम्बे माँ, आपसे ये विनती,

चौसठ जोगणी रे भवानी, देवलिये रमजायVerified Lyrics 

चौसठ जोगणी रे भवानी, देवलिये रमजाय घूमर घालणि रे भवानी, देवलिये रमजाय॥ दोहा – देवा में देवी बड़ी, और बड़ी जगदम्बे माय, लज्जा मोरी राखियो, कीजो म्हारी सहाय, कीजो म्हारी सहाय, शरण में आया तेरी, जगदम्बे महारानी माँ, लाज रख दीजो म्हारी॥ देवलिये रमजाय म्हारे, आंगणिये रमजाय, चौसठ जोगणी रे भवानी, देवलिये रमजाय घूमर घालणि

दे दे थोड़ा प्यार मैयाVerified Lyrics 

दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा, ये बालक भी तर जायेगा। दे दे थोड़ा प्यार… दे दिया तुमने, सबको सहारा माँ, जो द्वारे आया है, भर दिया दामन, उसका ख़ुशी से माँ, जो अर्जी लाया है, मुझको देने से, मुझको देने से खजाना, कम नही हो जायेगा। ये बालक भी तर जायेगा,

मईया के हाथा में, रचावा मेहँदी राचणी,Verified Lyrics  

तर्ज़ :- आओ जी आओ, घर का देव मनावा। मईया के हाथा में, रचावा मेहँदी राचणी, चांदी की चौकी पर, बिठावा जी, रचावा मेहँदी, राचणी।। सर्व सुहागन मिलके आओ, करके सगरी तैयारी जी, गंगाजल शिव चरण पखारो, घोलो मेहँदी प्यारी जी, मईया के हाथा में, मंडावा जी, रचावा मेहँदी राचणी।। रोली लाल मोली लाल, लाल

मेरी मैया बिराजी नगरियाँ मेंVerified Lyrics 

फूल बिखराओ सारी डगरियाँ में, जगदम्बे बिराजी नगरियां में, मेरी मैया बिराजी नगरियाँ में… आरती मैया की आज उतारों, मैया जी के चरण पखारों, चरण पखारों, लाओ गंगाजल भरके गगरियाँ में, जगदम्बे बिराजी नगरियां में, मेरी मैया बिराजी नगरियाँ में। फूल बिखराओ सारी डगरियाँ में, जगदम्बे बिराजी नगरियां में, मेरी मैया बिराजी नगरियाँ में… घंटा

धड़कन ये बोलें भगवती लक्ष्मी नम:Verified Lyrics 

दिल की हर धड़कन ये बोलें भगवती लक्ष्मी नम:। जिंदगी में रस ये घोले भगवती लक्ष्मी नम:॥ हरि के संग इन्हे जिसने पूजा वो मगन हरपल रहे, मस्ती में वो अपनी डोले भगवती लक्ष्मी नम:। जिंदगी में रस ये घोले भगवती लक्ष्मी नम:॥ वैभव यश कीर्ति को बांटे धन की वर्षा ये करे, द्वार किस्मत

दाती तेरा नाम, दान देना तेरा कामVerified Lyrics 

दाती तेरा नाम, दान देना तेरा काम, तू बड़ी ही दिलवाली, हाँ दाती तेरा नाम… तेरे दरबार झुके सारा संसार, की सबकी रखवाली, सवाली ना दर से गया खाली-२ बड़ी दयावान, तू है करुणानिधान, तूने गम की घटा टाली-२ भक्तो के घर पर, दया की नज़र ला देती हो खुशहाली। सवाली ना दर से गया