Top 10 Dard Bhare Bhajan Lyrics
दोस्तों आज में आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा भजन लेकर आया हूँ जो आपके दिल को छू जायेंगे। ईश्वर से प्रेम में सच्ची भावना हो तो ईश्वर भी भक्त की पुकार अवश्य सुनते हैं। भगवान से जुड़ने का सबसे सरल पथ भक्ति ही है। भक्ति में कीर्तन का बहुत महत्व है। कीर्तन में अगर भाव हो तो अवश्य ही हम परमात्मा के नजदीक पहुँच सकते है। ये भाव के भजन निसंदेह आपको पसंद आएंगे और परमात्मा के अनुभव को साकार करेँगे। राधे-राधे जी
- दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से
- बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ
- ओ महावीर बजरंगी मैं आया शरण तिहारी।
- बड़ी मुश्किल से आई तेरे दर आस पूरी माँ कर देना मेरी।
- साँवरे इतना तो कह दे
- बाबा तू इतना बता दे
- रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया
- मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम
- दुःख सुख दोनो कुछ पल के, कब आये कब जाये
- ओ मईया तैने का ठानी मन में, राम-सिया भेज दइ री वन में