तेरी चिंता हरने वाले बाबा श्याम है, तेरे संकट हरने वाले बाबा श्याम है, तू देख बुलाकर करते हरएक काम है, बाबा श्याम है, बाबा श्याम है, तेरे संकट हरने वाले बाबा श्याम है।। जब घोर अँधेरा छाए, मेरा सांवरिया झट आए, तेरे उजियारे जीवन से, अँधियारा दूर भगाए, करे अनहोनी को होनी, मेरा श्याम
मेरे श्याम से ही पहचान मेरी, मेरे श्याम से ही है शान मेरी, बात ये बिलकुल सही है…x2 जानता जहान है, हारो का हरदम सहारा, खाटू वाला श्याम है, हारो का हरदम सहारा, खाटू वाला श्याम है।। श्याम का साया जिसने पाया, उसका बेड़ा पार है, श्याम मेहर से पलभर में ही, हो जाता उद्धार
जिस दिल में आपकी याद रहे प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो राही न सही मंजिल की तरफ राही की तरफ मंजिल करदो मन में भी अनेक विकारों ने डटकर के डेरा डाल लिया इस छल मन में यदि प्रेम है तो जन मन का मन निर्मल करदो जिस दिल में… पाकर मैं आपकी भक्ति
अब तो बाबा सुन लो, हम भक्तों की दरकार, अब के जनमदिन से पहले, तुम खोल देना दरबार।। हारे है बाबा हम तो, बिना तेरे सांवरे, जीवन की डोर बांधी, तेरे ही संग सांवरे, कार्तिक की ग्यारस पर, हमें दे दो ये उपहार, अब के जनमदिन से पहले, तुम खोल देना दरबार।। मिलने की चाहत
जब जब भी विपदा आई, मेरा श्याम बना है सहाई, दुनिया वालो ने छोड़ा, मेरे श्याम ने नाता जोड़ा, बुलाओ तो ये दौड़ा आता है, ये संकट को मिटाता है।। मेरे दर्द भरे जब दिन थे, श्याम ने हाथ बढ़ाया, अंधियारी रातों में, बाबा ने साथ निभाया, मेरे श्याम ने गले लगाया, और अपना मुझे
दोहा – चल भगता हूण श्याम दे चलिए, साडा दूजा होर ना ठिकाणा, जग सारा हूण रेन बसेरा, आज रुक ना कल टूर जाणा। तेरा साथ निभायेगा, विश्वास जरुरी है, तेरी बिगड़ी बनाएगा, विश्वास जरुरी हैं।। जिस दिन भी तू सच्चे मन से, इसका हो जाएगा, उस दिन से तू हर पल इसको, अपने संग
ज़माने की खाई है ठोकर हज़ार, सहारा तेरा सांवरे, हारा हुआ हूँ आया तेरे द्वार, सहारा तेरा सांवरे।। दुनिया ने मारा है हमको ताना, दर पे खड़ा है तेरा दीवाना, है तेरे भरोसे मेरा कारोबार, सहारा तेरा सांवरे।। तुमको ही पूजा तुमको ही चाहा, तुमको ही जाना तुमको ही माना, कि मेरी भी नैया को
सुन श्याम सखा मेरे, जीवन को सरल कर दो, मजधार में जीवन है, थोड़ा तो रहम करदो, सुन श्याम सखा मेरें, जीवन को सरल कर दो।। ना उमर कि सीमा हो, काटो जन्मो का बंधन, तेरे चरणों में बीते, मेरा हर एक श्याम जनम, चरणों से लगाकर श्याम, भक्ति का लहर भर दो, सुन श्याम
Singer Name : singer : Mayank Agarwal(Kolkata)खाटू जाकर बाबा से है कहना, श्याम कृपा बनाए रखना, सेवा मे लगै रखना,दर्शन तेरे पाते हम रहें खाटू बुलाये रखना, श्याम कृपा बनाए रखना, सेवा में लगाए रखना द्वार तेरे आ के दुखी मन हर्षित हो जाता दर्शन तेरा पा के जीवन खूशी से भरजाता हारों को बाबा