मेरी नैया ये डोलती, इसे किनारा दो, हारा मैं श्याम आके तुम, मुझे सहारा दो, हारा मैं श्याम आके तुम, मुझे सहारा दो।। क्या खता हो गई बता मुझको, अब तो दे खुशियों का पता मुझको, हुआ लाचार ना सता मुझको, बोलते ना तो कम से कम, मुझे इशारा दो, हारा मैं श्याम आके तुम,
श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, है चारो और अँधेरा सूजे न सवेरा, होर न कोई बाबा तेरे बिन मेरा, श्याम बाबा श्याम बाबा दया करो तेरे दास पे, रोज मुसीबत बाद मुसीबत आती है, मेरी आत्मा पल पल धीर गवाती है, खुद को खुद से ही बाबा मैं खोता हूँ, महफ़िल
ऐसे कैसे तुझसे बाबा, टूटेगा ये रिश्ता पुराना-२ आधा मैं निभाऊं, आधा तुम निभाना, ऐसे कैसे तुझसे बाबा, टूटेगा ये रिश्ता पुराना। तुझे बाबा हम तो, किसी को ना जाने-२ बस तुझे पहचाने, हाथ हाथों से ना छुड़ाना, आधा मैं निभाऊं, आधा तुम निभाना, ऐसे कैसे तुझ से बाबा, टूटेगा ये रिश्ता पुराना। पूजा विधि
छायें गम के अँधेरे भी हो, मेरी कश्ती भंवर में भी हो, मेरी मंजिल मेरा श्याम है, श्याम प्रेमी को विश्वास है, हर कदम पे मेरे साथ है, श्याम प्रेमी को विश्वास है, छाए गम के अँधेरे भी हो, मेरी कश्ती भंवर में भी हो। सारी दुनिया ने धोंखे दिए, श्याम तुमने ये जीवन दिया,
श्यामा थारी ओल्यू आवे म्हाने दिन रात रे, कद हो सी बाबा थासु म्हारी मुलाकात रे, श्यामा थारी ओल्यू आवे म्हाने दिन रात रे। यु तो मैं रोज थारा दर्शन पावा, मन चाहवा भजन से थाने रिजावा, पर अब तक बाबा बनी नहीं बात रे, कद हो सी बाबा थासु म्हारी मुलाकात रे, श्यामा थारी
जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया, ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया । तू दाता है तेरा, पुजारी हूँ मैं, तेरे दर का ए बाबा, भिखारी हूँ मैं । तेरी चौखट पे दिल है, मेरा खो गया, ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥ जब से मुझको ए श्याम,