साईं नाम की धुन लागी, मन है साईं मतवाला, दिन रात करूँ भक्ति, दिन रात करूँ भक्ति, तू शक्ति देने वाला, साईं नाम की धुन लागी, मन है साई मतवाला।। तू ही मेरा स्वामी हैं, तू ही है मेरा दाता, भक्ति मेरा जीवन है, भक्तो से तेरा नाता, मैं तेरी शरण में हूँ, तू हैं
Singer Name : singer : L.Nitesh Kumarगुरु शरण आज मन सुमिरे, आओ साँई नाथ कृपालू…. करुणा वत्सल हे सच्चिदानंद, अब कृपा करो हे दयालू….. ओ रे फकीरा मेरे साईं…… ओ रे फकीरा…… ओ रे फकीरा मेरी सांई, संकट की घड़ी आई …२ भक्तों के सांई…. कष्ट मिटाओ…….२ आज बनाओ सबकी बिगड़ी…….२ मेरे सांई… मेरे सांई
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा यादे सुखो के उजाले जीवन कर दियां है साई……. हाथो में तेरे मेरी पतवार जिंदगी की चिंता फ़िक्र ये मेरी अब से नहीं है मेरी चाहे डुबो दे कश्ती चाहे भवर से बचा ले जीवन कर दियां है साई……. हम से ज्यादा तुझको चिंता
तू ही फ़कीर, तू ही है राजा तू ही है साईं, तू ही है बाबा साईनाथ, साईनाथ ।।१।। साईनाथ तेरे हजारों हाथ। साईनाथ तेरे हजारों हाथ।। जिस जिस ने तेरा नाम लिया तू हो लिया उसके साथ साईनाथ, साईनाथ ।।२।। इत देखूं तो तू लागे कन्हैया उत देखूं तो दुर्गा मैया नानक की मुस्कान है
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बन के क़व्वाली शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली लब पे दुआएँ आँखों में आँसू दिल में उम्मीदें पर झोली खाली शिरड़ी वाले … ओ