तुम आशा विश्वास हमारे। तुम धरती आकाश हमारे॥ तात मात तुम, बंधू भ्रात हो, दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो। दीपक सूर्य चद्र तारक में, रामा, तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे॥ साँसों में तुम आते जाते, एक तुम्ही से हैं सब नाते। जीवन वन के हर पतझर के, एक तिम्ही मधुमास हमारे॥ तुम्ही ही सब में,
दोहा: पूजा जप ताप मैं नहीं जानू, मै नहीं जानू आरती। राम रतन धन पाकर के मै प्रभु का नाम पुकारती॥ कलिओं मे राम मेरा, किरणों मे राम है। धरती गगन मे मेरे प्रभु का धाम है॥ कहाँ नहीं राम है… प्रभु ही की धूप छाया, प्रभु की ही चांदनी। लहरों की वीना मे है
ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हो हमारे करम नेकी पर चले और बदी से टले, ताकी हसते हुये निकले दम ऐ मालिक तेरे बंदे हम बड़ा कमजोर है आदमी, अभी लाखों हैं इस में कमी पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा, तेरी किरपा से धरती थमी दिया तूने हमें जब जनम, तू ही
बृंदाबन का कृष्ण कन्हैया, सब की आँखो का तारा -2 मन ही मन क्यो जले राधिका मोहन तो है सब का प्यारा मन ही मन क्यो जले राधिका मोहन तो है सब का प्यारा बृंदाबन का कृष्ण कन्हैया, सब की आँखो का तारा -2 जमना तट पर नंद का लाला, जब जब रास रचाए रे
भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना देखो ये नाता निभाना, निभाना भैया मेरे राखी के, बंधन को निभाना भैया मेरे छोटी बहन को, ना भुलाना, भैया मेरे ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का पावन जैसे नीर नदी का भाई के उजले माथे पे बहन लगाए मंगल टीका
सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची, नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची, सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची, कंठी झलके माल मुकताफळांची, जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति, जय देव जय देव…… रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा, चंदनाची उटी कुमकुम केशरा, हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा, रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया जय देव जय देव, जय
Song – Ae Mere Vatan ke logo Singer – Lata Mangeshkar ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.. पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो