Tag: Anup Jalota

चदरिया झीनी रे झीनी, राम नाम रस भीनीVerified Lyrics 

कबीरा जब हम पैदा हुये, जग हँसे हम रोये, ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये, चदरिया झीनी रे झीनी, राम नाम रस भीनी, चदरिया झीनी रै झीनी। अष्ट कमल का चरखा बनाया, पांच तत्व की पूनी, नौ दस मास बुनन को लागे, मूरख मैली किनी, चदरिया झीनी रे झीनी, राम नाम रस भीनी,

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरिVerified 

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि॥ तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरि हरि ॥ भज मन नारायण नारायण हरि हरि जय जय नारायण नारायण हरि हरि श्री मन नारायण नारायण हरि हरि हरि ॐ नमो नारायणा, ॐ नमो नारायणा, हरि ॐ नमो नारायणा, हरि ॐ नमो नारायणा ॥ लक्ष्मी नारायण नारायण हरि हरि, बोलो नारायण नारायण

सीताराम कहिये। जाहि विधि राखे राम

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये। जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।। मुख में हो राम-नाम राम सेवा हाथ में। तू अकेला नहीं प्यारे राम तेरे साथ में।। विधि का विधान जान हानि-लाभ सहिये। जाहि विधि…… किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा। होगा प्यारे वही जो श्रीरामजी को भायेगा।। फल आशा त्याग शुभ कर्म करते

आज अयोध्या में उत्सव निरालाVerified Lyrics 

आज अयोध्या में उत्सव निराला जप लो सिया राम नाम की माला नारद जी गाये जय जय श्री राम बजरंगी नाचे होके मतवाला आज अयोध्या में उस्तव निराला दीप जले अति सूंदर मन में राम पता का ठहरे घर घर में उमंगे सब के हिरदये में थिरकती मयूर जैसे नाचे वन वन में खुसियो ने

मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो।Lyrics Verified 

मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो। कहत सुनत में आकर काहे झूठा दोष लगायो, री मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो। यमुना के तट पर ग्वाल बन संग चार सहार मैं खेला गैइया चरावत बंसी बजावत साँझ की बेला भूक लगी तो दौड़त दौड़त सीधा मैं घर आयो मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो…… न

तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,Verified Lyrics 

तेरा राम जी करेंगे बेडा पार, उदासी मन काहे को करे नैय्या तेरी राम हवाले, लहर लहर हरी आप संभाले। तेरा राम जी करेंगे बेडा पार, उदासी मन काहे को करे रे काहे को डरे रे, काहे को डरे राम नाम सोही जानिए, जो रमता सकल जहा। घट घट में जो रम रहा, उसको राम

मत कर तू अभिमान रे बंदे

मत कर तू अभिमान रे बंदे, झूठी तेरी शान रे। मत कर तू अभिमान॥ ◾️ तेरे जैसे लाखों आये, लाखों इस माटी ने खाए। रहा ना नाम निशान रे बंदे, मत कर तू अभिमान॥ ◾️ माया का अन्धकार निराला, बाहर उजला अन्दर काला। इस को तू पहचान रे बंदे, मत कर तू अभिमान॥ ◾️ तेरे

राधा के बिना श्याम आधा

श्याम राधे कोई ना कहता, कहते राधे श्याम जन्म जन्म भाग्य जगा दे एक राधा का नाम राधा के बिना श्याम आधा, कहते राधे श्याम बोलो राधे राधे राधे बोलो राधे ◾️ व्यर्थ पड़ा माला बिन मोती, व्यर्थ रही दीपक बिन ज्योति चंदा बिना चाँदनी जैसी, सूरज बिना धूप ना होती बिना राधा के कहा

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।। ◾️ ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के, महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे, धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।। ◾️ किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा, होगा प्यारे वही जो श्री रामजी को भायेगा,

मन शिव में ऐसे रमा है ये भूल गए हम कहाँ है।

मन शिव में ऐसे रमा है। ये भूल गए हम कहा है, सारा जग शिव मय दिखता है, अम्बर शिव धरती उमा है, मन शिव में ऐसे रमा है॥ ◾️जब ध्यान में आते है शिव जी, मुझे अद्भुत शांति मिलती है, में दिखला नही सकता जग को, जो मन में ज्योति जलती है, जब भूल