October 15, 2017
कभी कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े
Kabhee Kabhee Bhagavaan Ko Bhee Bhakton Se Kaam Pade
♡
Singer(गायक): गणेश नागपाल
कभी कभी भगवान् को भी भक्तों से काम पड़े।
जाना था गंगा पार प्रभु केवट की नाव चढ़े॥
अवध छोड़ प्रभु वन को धाये,
सिया राम लखन गंगा तट आये।
केवट मन ही मन हर्षाये,
घर बैठे प्रभु दर्शन पाए।
हाथ जोड़ कर प्रभु के आगे केवट मगन खड़े॥
प्रभु बोले तुम नाव चलाओ,
अरे पार हमे केवट पहुँचाओ।
केवट बोला सुनो हमारी,
चरण धुल की माया भारी।
मैं गरीब नैया मेरी नारी ना होए पड़े॥
चली नाव गंगा की धारा,
सिया राम लखन को पार उतारा।
प्रभु देने लगे नाव उतराई,
केवट कहे नहीं रागुराई।
पार किया मैंने तुमको, अब तू मोहे पार करे॥
केवट दोड़ के जल भर ले आया,
चरण धोये चरणामृत पाया।
वेद ग्रन्थ जिन के गुण गाये,
केवट उनको नाव चढ़ाए।
बरसे फूल गगन से ऐसे,
भक्त के भाग्य जगे॥