साई के चरणों को छूकर, पवन सुहानी आई हैVerified Lyrics
Sai Ke Charano Ko Chhukar Pawan Suhani Aai Hai
♡
Singer(गायक): Dr. Kulwant Kaur
साई के चरणों को छूकर, पवन सुहानी आई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाई है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है।
इस माटी के कण कण में मेरे साईं राम बसे हैं,
उस शिरडी के दर्शन को कब से, ये नैना तरसे हैं,
साईं नाम की कब से मैंने, मन में जोत जगाई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाई है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है।
श्रद्धा और सबुरी साईं मेरे मन बस जाए,
मन का इकतारा साईं बस तेरा ही नाम गाए,
इक साईं के नाम से ही, मैंने लगन लगाईं है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाई है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है।
चरण धूली साईं बाबा की सबके भाग जगाए,
साईं समाधि मैं भी देखूँ जाने कब दिन आए,
बेटी की सुन ली बाबा ने, मुझे आवाज लगाईं है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाई है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है।
साई के चरणों को छूकर, पवन सुहानी आई है,
लगता शिरडी से मेरा संदेसा वो लाई है,
बुलावा आया है, साईं ने बुलाया है।