आओ महिमा गाएं भोलेनाथ की।

आओ महिमा गाए भोले नाथ की भक्ति में खो जाए भोले नाथ की॥॥ भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय। गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय। ◾️मुख पर तेज है, अंग भभूती गले सर्प की माला, माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा शिव का रूप निराला अन्तर्यामी, सबका स्वामी भक्तो का रखवाला तीन लोको में

मत कर तू अभिमान रे बंदे

मत कर तू अभिमान रे बंदे, झूठी तेरी शान रे। मत कर तू अभिमान॥ ◾️ तेरे जैसे लाखों आये, लाखों इस माटी ने खाए। रहा ना नाम निशान रे बंदे, मत कर तू अभिमान॥ ◾️ माया का अन्धकार निराला, बाहर उजला अन्दर काला। इस को तू पहचान रे बंदे, मत कर तू अभिमान॥ ◾️ तेरे

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले।

झूठी दुनिया से मन को हटाले, ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा तेरा जाग जाएगा।। ◾️झूठे संसार का तो चलन अनोखा है, पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है, भोले बाबा को तु अपना बना ले, ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जपले नमः शिवाय।

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय।।  ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥ ◾️शिव शिव तुम हृदय से बोलो, मन मंदिर का परदा खोलो,  तेरा अवसर खाली ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय॥ ◾️यह दुनिया पंछी का मेला,  समझो उड़ जाना है अकेला,  तेरा तन ये साथ न जाय,

श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ◾️ साँवरे की बन्सी को बजने से काम राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ◾️ जमना की लहरें बन्सीबट की छैया किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया ◾️ श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम लोग करे मीरा को

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम

श्लोक – शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम। शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम॥ ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम जिस दिन जुबाँ पे मेरी, आए ना शिव का नाम॥ ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः शिवाय। ◾️मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि  बसाई

राधा के बिना श्याम आधा

श्याम राधे कोई ना कहता, कहते राधे श्याम जन्म जन्म भाग्य जगा दे एक राधा का नाम राधा के बिना श्याम आधा, कहते राधे श्याम बोलो राधे राधे राधे बोलो राधे ◾️ व्यर्थ पड़ा माला बिन मोती, व्यर्थ रही दीपक बिन ज्योति चंदा बिना चाँदनी जैसी, सूरज बिना धूप ना होती बिना राधा के कहा

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करादे मेरो ब्याह, उम्र तेरी छोटी है नज़र तेरी खोटी है, कैसे करादू तेरो ब्याह, ◾️ जो नहीं ब्याह कराये, तेरी गैया नहीं चराऊ, आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न औ, आएगा रे मज़्ज़ा रे मज़्ज़ा अब जीत हार का, राधिका गोरी से बिरज

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले मेरी सांस सांस में तेरा है नाम मुरली वाले मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले ◾️ मेरी सांस सांस में तेरा है नाम मुरली वाले भक्तो की तुमने कान्हा विपदा है तारी मेरी भी ब्याह थामो आ के बिहारी बिगड़े बनाये तुमने हर

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बोले।

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे, तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥ ◾️सुन डमरू की आवाज,  गणपति जी आ गये, रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे , तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ ◾️सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए, राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान