गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वालेVerified Lyrics 

Gopal Muraliya Wale Nandlal Muraliya Wale

गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले,
(गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले)
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले।
गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले॥

जिन्हे देखने के लिए हम, जिए जा रहे है,
वे पर्दे पे पर्दा, किए जा रहे है।
मैं मर तो लिया होता, कब का मुरारी,
तेरे वादे सहारा, किए जा रहे है।
उठा लोगे पर्दा, कभी रहम खाकर,
इसी आस पर, हम जिए जा रहे।
मेरी ज़िंदगानी, अमानत है तेरी,
तेरे नाम अर्पण, किए जा रहे है।
कन्हैया मेरा दिल, हिफाजत से रखना,
तुम्हे अपना समझकर, दिए जा रहे है।
गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले॥

गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले,
(गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले)
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलीया वाले।
गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *