तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है Tere Dar Pe Mujhe Kya Mila Haiverified 

Tere Dar Pe Aake Mujhe Kya Mila Hai

तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,
ये मैं जानता हु या तू जानता है।

ज़माने की चल घट, बड़ी बेतुकी है,
जिधर देखता हु मैं, उधर सब दुखी है,
गिर के दुखो में भी, मैं क्यों सुखी हु,
ये मैं जानता हु या, तू जानता है।।

चेहरे पे चेहरे, सभी है लगाये,
चोट गेरो से ज्यादा, अपनों से खाये,
मुझे किस से कैसा, शिकवा गिला है,
ये मैं जानता हु या, तू जानता है।।

अकेला समज कर, सताया जहां ने,
कदम दर दर मुझको, रुलाया जहां ने.
कैसे हंसी का ये, कमल ये खिला है,
ये मैं जानता हु या, तू जानता है ।।

डूब गई नैया, कहती थी दुनिया,
पतन की उमीदो में, रहती थी दुनिया,
नैया को कैसे, किनारा मिला है,
ये मैं जानता हु या तू जानता है।।

अंदर घना था न, दिखती थी राहे,
तूने सम्भाला मुझको, फैला के बाहे,
नैनो को संजू-कैसे, उजाला मिला है,
ये मैं जानता हु या तू जानता है।।

श्याम के दर पर आकर हमें कुछ ऐसा मिला है, जो हम स्वयं भी नहीं समझ सकते। यह विश्वास जगाता है कि श्याम हमारे मन की बातें जानते हैं, हमारी आँखों के आश्रु और दिल के धड़कनों की गुहार में छुपी हर एक इच्छा को पढ़ पाते हैं। जैसे कि सूर्य किरणों के माध्यम से जग को रोशनी प्रदान करता है, श्याम हमारी आत्मा को ज्योति के समान चमका देते हैं। उनके द्वारा आगे बढ़ने का पथ प्रकाशमय और प्रफुल्लित हो जाता है। हमें यह प्राप्त होता है कि वास्तव में हम सिर्फ चरणों के समीप आने का अवसर खोज रहे हैं, क्योंकि श्याम जानता है कि हमारे लिए क्या उच्चतम सुख है।

श्याम के दर पर आकर हमें यह अनुभव होता है कि हमारी व्यथाओं, संकटों, और दुःखों को वह स्वयं अपने सामर्थ्य से संभालते हैं। उनकी कृपा और आशीर्वाद से हमारी हर दुःखी आत्मा शांति प्राप्त करती है। श्याम जानता है कि हमें क्या चाहिए, क्योंकि वह हमारी मन की भावनाओं, आकांक्षाओं, और आह्लाद से परिचित हैं। उनके द्वारा हमें संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा मिलती है, हमारी दृढ़ता और संघर्ष की क्षमता बढ़ती है। हम जानते हैं कि श्याम हमेशा हमारे साथ हैं और हमें सहायता प्रदान करेंगे, चाहे चरम कठिनाईयों का सामना करना पड़े। इसलिए, श्याम के दर पर आकर हम जानते हैं कि हमारी प्रार्थनाओं का असीम सामर्थ्य है और हमारे जीवन को सार्थकता और आदर्शता प्रदान करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *