कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगाVerified 

Kirtan Krau Easa Etihas Bna Dun Ga

तू किरपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँँगा।
तू किरपा कर बाबा जय हो जय हो…

मैं भाई भतीजो के, कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के, गहने बनवाऊंगा।
इत्र की खुशबु से, ये घर महकाऊँगा।
कीर्तन कराऊँ ऐसा…

मैं फूलों से बाबा, श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया, छप्पन भोग बनाऊंगा।
मैं एक एक करके, हाथों से खिलाऊंगा।
कीर्तन कराऊँ ऐसा…

मैंने जो पाया है सब, तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज, प्रभु तेरी माया है।
जग खुद पे लुटाता है, मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा।
कीर्तन कराऊँ ऐसा…

ऐसी किरपा करना तेरा, कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा, तुझको मैं रिझाता रहूं।
कन्हैया मित्तल को, कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को, कीर्तन में बुलाऊंगा।
कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँँगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *