जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमरVerified Lyrics 

Jo Diwane Hai Shyam Ke Mar Kar Bhi Hai Amar

दोहा – यहाँ जो हर तरफ, उजाला सा दिखाई देता है,
श्याम की ज्योति का, जलवा दिखाई देता है।
यही इच्छा है मेरी ऐ श्याम, वहां जा के दम निकले,
जहाँ से तेरा द्वारा दिखाई देता है॥

मर कर भी है अमर, जो दीवाने है श्याम के,
ऐलान अपना कर, ऐलान अपना कर, ऐलान अपना कर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर, जो दीवाने है श्याम के।।

किया श्याम से मीरा प्यार, छोड़ा राज पाठ परिवार,
जहर को अमृत बना दिया, नाग बना सोने का हार,
करते नहीं फ़िकर, करते नहीं फ़िकर, करते नहीं फ़िकर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर,जो दीवाने है श्याम के॥

पांचो पांडव थे बलवान, श्याम श्याम रटे सुबहो शाम,
महाभारत में अर्जुन के, श्याम बन गए रखवाल,
जीतेंगे युद्ध जबर, जीतेंगे युद्ध जबर, जीतेंगे युद्ध जबर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर, जो दीवाने है श्याम के॥

मित्र सुदामा निर्धन के, महल बनाए कंचन के,
लाज बचाने नरसी की, पहुँच गए खाती बनके,
भक्ति में था असर, भक्ति में था असर, भक्ति में था असर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर, जो दीवाने है श्याम के॥

श्याम नाम को गाएंगे, नाम अमर कर जाएँगे,
श्याम धणी के दर से तो, जो चाहेंगे पाएंगे,
लक्खा कहे तंवर, लक्खा कहे तंवर, लक्खा कहे तंवर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर, जो दीवाने है श्याम के॥

मर कर भी है अमर, जो दीवाने है श्याम के,
ऐलान अपना कर, ऐलान अपना कर, ऐलान अपना कर,
जो दीवाने है श्याम के, मर कर भीं है अमर, जो दीवाने है श्याम के॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *