जिस पर हो हनुमान की कृपा….Verified Lyrics 

Jis Par Ho Hanuman Ki Kripa

जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

शीश मुकुट, कान में कुण्डल लाल सिन्दूर सी काया,
लाल लंगोटे वाला हनुमंत, माँ अंजनी का जाया,
नाश करे दुष्टों का, भक्तों का भय लेता हर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

आई घड़ी जब जब दुविधा की, राम के काम बनाएं,
मात सिया वरदान दिया, संकट मोचन कहलाये,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
पूजा मंगल शनि करे, मंगल होता उस घर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

बल देते हो निर्बल को निर्धन को माया देते,
रोग कष्ट कटते रोगी को निर्मल काया देते,
लक्खा की भी सुध लेना, चरणों का सर कर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,
जिस पर हो हनुमान की कृपा, तकदीर का धनी वो नर है,
रखवाला हो मारुती नंदन, फिर किस बात का डर है,
भजन पवन सुत का कीजिये, नाम अमृत का प्याला पीजिये,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *