तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ

Tere Dar Ko Main Chhod Kahan Jaun

तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे॥

(चाहे छुट जाये ज़माना,या मालो -जर छूटे,
ये महल और अटारी,या मेरा घर छूटे,
पर कहता है ये लख्खा,ऐ मेरी माता,
सब जगत छूटे,पर तेरा न द्वार छूटे)

तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मैं किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे॥

इक आस मुझे तुमसे है मैया,
टूटे कहीं ना विश्वास मेरा मैया॥
तेरे सिवा कहाँ झोली फैलाऊँ ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे॥

तेरे आगे मैंने दामन पसारा है,
मुझको ए मैया तेरा ही सहारा है॥
कहाँ जाऊँ जहाँ जाके कुछ पाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे॥

लख्खा आया मैया बन के सवाली है,
तेरे दर से गया ना कोई खाली है॥
केसे गीत मै निराश होके गाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे॥

तेरे दर को मैं छोड़ कहाँ जाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार ना दिखे,
अपना दुखडा मैं किसको सुनाऊँ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे॥

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *