January 10, 2018
लाखो के दुःख लिए हर दातिए झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए।
Lakho Ke Duhkh Lie Har Daatie Jholiyaan Gareebon Ki Bhi Bhar Datiye.
♡
Singer(गायक): अज्ञात
Music(तर्ज़) : शादी के लिए रजामंद कर ली
लाखो के दुःख लिए हर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए,
सबको दिए खुशियों के वर दातिए,
सबको दिए खुशियों के वर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए।।
◾️भरे हुए तेरे भंडार है,
उनमे कमी ना किसी बात की,
हर जगह पर हर और ही,
करुणा की तूने तो बरसात की,
सबपे है तेरी, सबपे है दया की नजर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए।।
◾️सागर से एक बून्द हम जो पिए,
सागर का कुछ ना घटे मेरी माँ,
हवा चला दो गर रहमत की माँ,
बादल गमो का छटे मेरी माँ,
जग से निराला, जग से निराला तेरा दर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए।।
लाखो के दुःख लिए हर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए,
सबको दिए खुशियों के वर दातिए,
सबको दिए खुशियों के वर दातिए,
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए।।