Category: Krishan Bhajan

सबसे ऊंची प्रेम सगाईVerified Lyrics 

सबसे ऊंची प्रेम सगाई दुर्योधन के मेवा त्याग्यो, साग विदुर घर खाई। जूठे फल शबरी के खाये, बहु विधि स्वाद बताई। राजसूय यज्ञ युधिष्ठिर कीन्हा, तामे जूठ उठाई। प्रेम के बस पारथ रथ हांक्यो, भूल गये ठकुराई। ऐसी प्रीत बढ़ी वृन्दावन, गोपियन नाच नचाई। प्रेम के बस नृप सेवा कीन्हीं, आप बने हरि नाई। सूर

सावरिया मन भाया रेVerified Lyrics 

सावरिया मन भाया रे-२ सांवरिया मन भाया रे-२ सोहिनी सूरत, मोहनी मूरत, हृदय बीच समाया रे, सांवरिया मन भाया रे-२ देश में ढूँढा विदेश में ढूंढा, अंत को अंत ना पाया रे-२ सांवरिया मन भाया रे-२ काहू में अहमद, काहू में ईसा, काहू में राम कहाया रे-२ सांवरिया मन भाया रे-२ सोच कहे यकरंग पिया,

श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधेVerified Lyrics 

श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे जय राधे राधे जय राधे राधे बृजभान दुलारी राधे राधे भक्तों की प्यारी राधे राधे हो श्यामा प्यारी राधे राधे हरिदास दुलारी राधे राधे रसिकों की प्यारी राधे राधे हमारी प्यारी राधे राधे तुम्हारी प्यारी राधे राधे हम सबकी प्यारी राधे राधे हो प्यारी प्यारी राधे राधे हो

मुझे चरनो से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले

मुझे चरनो से लगा ले, मेरे श्याम मुरलीवाले – (2) मेरी साँस साँस में तेरा, है नाम मुरलीवाले, मुझे चरनो से लगा ले मेरे श्याम मुरलीवाले – (2) भक्तों की तुमने कान्हा विपदा है टाली, मेरी भी बाहें थामो आके बिहारी – (2) बिगड़े बनाए तुमने, बिगड़े बनाए तुमने, हर काम मुरलीवाले, मुझे चरनो से

मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिलेVerified 

तेरे रंग में रंगा ज़माना मिले, मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिलेx2 सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है, मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है, बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है, तेरे नाम का हर मस्ताना मिले, मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिलेx2 तेरी रहमत के गीत गाने आया हूँ में,

माधव के हाथ में जादू कि छडी है, वाहे में जान मेरी अटकी पड़ी हैLyrics Verified 

माधव के हाथ में जादू कि छडी है, वाहे में जान मेरी अटकी पड़ी है – (2) साँझ ढले कदम तले तेरे कन्हइया, बंसी बजईया हो मेरा बंसी बजईया – (2) बाँकी है चितवन बाँकी है मुस्कान, बांके की बंसी छोड़े मर्म भेदी बाण फूक मरे जादू डारे दइया रे दइया रे बंसी बजईया हो

राधा कौन से पुण्य किये तूने

राधा कौन से पुण्य किये तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है॥ राधा जब सोलह शृंगार करे, प्रभु दर्पण आप दिखाते है, राधा कौन से पुण्य किये तूने॥ राधा जब पनघट पे जावे, प्रभु मटकी आप उठाते है, राधा कौन से पुण्य किये तूने॥ राधा जब भोग तैय्यार करे, हरी आकर भोग लगाते है,

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।Lyrics Verified 

बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की। हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की॥(2) जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की। गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥(2) हे आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की। नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥(2) आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाएVerified 

श्यामा तेरे चरणों की…. राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए। सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए। श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की॥ सुनता हूँ तेरी रहमत, दिन रात बरसती है। एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए। श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की॥ यह

ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्णVerified Lyrics  

ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण श्री राधा कृष्णाय नमः .. घूम घुमारो घामर सोहे जय श्री राधा पट पीताम्बर मुनि मन मोहे जय श्री कृष्ण . जुगल प्रेम रस झम झम झमकै श्री राधा कृष्णाय नमः .. राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण .