भिड़ चढ़ो बलकारी म्हारे, आयो शरण तुम्हारी, बजरंग राखो लाज हमारी… अंजनी को पुत्र रामजी को पायक,शंकर के अवतारी, दानव सारा मार भगाया,भक्तों के हितकारी ||1|| भिड़ चढ़ो बलकारी म्हारे… रावण का दस मस्तक छेद्या,बीस्यूं भुजा उखाड़ी, लंका जीत आयोध्या में आये,घर घर मंगला गाई ||2|| भिड़ चढ़ो बलकारी म्हारे… जंगल तुम मंगल किन्हा,धाम बनी
भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा अपना सालासर वाला, बाबा बड़ा दिलवाला अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला भगतों
करते है जो भक्ति संकट मोचन हनुमान की उन्हें फिर संकट कैसा, उन्हें फिर संकट कैसा।। पा लेते है कृपा जो भी हमसे कृपा निधान की, उन्हें फिर संकट कैसा, उन्हें फिर संकट कैसा।। मन मैं श्रद्धा लेकर नाम जो इनका गाते है मिल जाती है दुःख से मुक्ति सच्चा आनंद पाते है जिनको मिलती
है मतवाला मेरा रखवाला, लाल लंगोटे वाला सालासर वाला, ये मेहंदीपुर वाला रोम रोम राम बसाये जपत राम की माला ओ बाबा मेरा ये सालासर वाला ओ बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला || राम काज करने अवतारे राम प्रभु के काज सवारे अंजनी पुत्र राम के प्यारे सीता राम ह्रदय में धारे वीर है बंका
लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे कबसे खड़ा में तेरे द्वारे म्हारी विनती सुनलो कब से खडा में तेरे द्वारे सालासर वाले कब से खड़ा में तेरे द्वारे मेहंदीपुर वाले कब से खड़ा में तेरे द्वारे काटो संकट विकट खोलो पट झपट जपु में नाम साँझ सवेरे लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे, प्रभु मन बसियो रे जो कोई आवे, अरज लगावे, सबकी सुनियो रे, प्रभु मन बसियो रे वीर हनुमाना अति बलवाना… बजरंग बाला फेरू थारी माला, संकट हरियो रे, प्रभु मन बसियो रे वीर हनुमाना अति बलवाना… ना कोई संगी, हाथ की तंगी, जल्दी हरियो रे, प्रभु मन
बाबा मन्नै करया चालीसा तेरा, खेत के कोठड़े प डेरा, हो तेरा भजन करुं दिन रात, मन्नै दर्शन दे बालाजी। तन प बांधया लाल लंगोटा, चालीस दिन धरती में लोटया, हो नियम तं करी खुभात, मन्नै दर्शन दे बालाजी, हो तेरा भजन करुं दिन रात, मन्नै दर्शन दे बालाजी।। ना कदे खाया अन्न का दाणा,
लाल लैंगोटे वाला हाथ सोटे वाला बजरंगी बड़ा ही कमाल प्यारा प्यारा अंजनी का लाल सीता का पता लगया रावण को खूब डराया श्री राम के काम बानया लंका जला के आया लक्ष्मण को मूर्छा आयी पर्वत उठा के लाया संजीवन संग में लेके देव भी सारे देखे चले हैं पवन की चाल प्यारा प्यारा