आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा सुनले फरियाद मेरी आ मुझे दे किनारा आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा।। ◾️ जख्मी जग ने किया है घाव किसको दिखाऊ कोई अपना नही है हाल किसको सुनाऊ एक तुझपे ही बाबा जोर चलता है मेरा आसरा ऐक तेरा एक तेरा सहारा।।
आज मंगलवार है महावीर का वार है ये सच्चा दरबार है सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।। चैत्र सुदी पूनम मंगल का जनम वीर ने पाया है लाल लंगोट गदा हाथ में सर पर मुकुट सजाया है शंकर का अवतार है महावीर का वार है सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
आओ हनुमानजी मेरे घर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी कर दो मुझपे दया की नजर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।। याद कर लो प्रभु उस घड़ी को दर्श दिया गणेश पूरी को बाबा ने समाधी लगाई सेवा दी जब किशोर पूरी को किशोर पूरी को किया मोहन को तुमने अमर पूरी कर दो
यह भजन “लौट के आजा हनुमान तुझे श्री राम बुलाते है” हमें हनुमान जी की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताता है। इस भजन के माध्यम से हम श्री राम और हनुमान जी के भक्त बनने के लिए प्रेरित होते हैं लौट के आ लौट के आ आ लौट के आजा हनुमान तुझे श्री राम
अंजनी के लाला सुनो दिन दयाला, शरण पड़ा हूँ मुझे देदो सहारा, तेरा द्वारा सबसे न्यारा, लगता मुझको प्यारा, अंजनी के लाला सुनो दिन दयाला, शरण पड़ा हूँ मुझे देदो सहारा।। सालासर तेरा भवन बिराजे, महिमा है अति भारी, झालर शंख नगाड़ा बाजे, पूजे नर और नारी, मेरी भी अर्जी सुन लेना बाबा, शरण पड़ा
अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला, अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला, कोई ना तुमसा बलि, सुमिरन करे जो, ध्यान धरे जो, करता तू उसकी भली, है सालासर में, धाम तुम्हारा, भक्तो का प्यारा तू,राम दुलारा, शीश झुकाता आ संसार सारा, अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला, कोई ना तुमसा बलि।।\बज रहा जगत में डंका
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है, देखो देखो आ गया बजरंग बाला है, जहाँ जहाँ कीर्तन प्रभु का होता है, नाचे हनुमत होकर के मतवाला है, कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है, देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।। पाँव में घुँघरू बँधे है, हाथ में करताल, ठुमक ठुमक कर झूमता है, अंजनी
राम दीवाने बजरंगी, की महिमा गाएगा, हनुमान की किरपा से, तू मौज उड़ाएगा, मनाले महावीर को प्यारे, जगाले तक़दीर को प्यारे।। सेवक है ये राम का, राम भजन करने वाला, तेरी सारी चिंता को ये, दूर करे अंजनी लाला, तेरे कष्ट मिटाए, बजरंगी, भव पार लगाए, बजरंगी, जब जब याद करेगा अपने, पास ही पाएगा,