Author: Mohit Kumar

मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देनाVerified Lyrics 

मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना। करूणानिधि नाम तेरा, करुन दिखलाओ तुम, सोये हुए भाग्यो को, हे नाथ जगाओ तुम। मेरी नाव भवर डोले, इसे पार लगा देना, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना। जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा तुम सुख के सागर हो,

भोला भाला मुखड़ा देखा खाटू के दरबार मेंVerified Lyrics 

खाटू में बैठा है श्याम धणी सरकार, बाबा के दीवाने है लाखो के पार, दुनिया में डंका बज रहा है, सांवरा सलोना सज रहा है, भोला भाला मुखड़ा देखा खाटू के दरबार में, इक पागल प्रेमी हो गया बाबा तेरे प्यार में… बाबा के लिए बागा लेके जाऊँगा, फूलों का बड़ा हार लेके जाऊँगा, केसर

जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दियाVerified Lyrics 

जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम ने सुंदर बना दिया। बाँगा घेर घूमेर जो बाबा ने लपेटा है, उस घेरे में भगतो के दर्दों को समेटा है, दिल के दुखड़े श्याम को जिसने सुना दिया, जिसने भी मेरे श्याम को दिल से सज़ा दिया, जीवन को उसके श्याम

भगतो पे माँ लक्ष्मी कृपा कर जाओVerified Lyrics 

तेरी हम करते हैं पूजा संकट हर जाओ, भगतो पे माँ लक्ष्मी कृपा कर जाओ, तेरी हम करते हैं पूजा संकट हर जाओ। कष्ट कलेश मिटाओ मैया, सुख समर्धि लाओ मैया, घन की हो जाए वर्षा हाथ माँ धर जाओ, भगतो पे माँ लक्ष्मी कृपा कर जाओ, तेरी हम करते हैं पूजा संकट हर जाओ।

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,Verified 

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले, तेरी याद ने बनादी, मेरी ज़िन्दगी फ़साना मुझे रास आ गया… मुझे इस का ग़म नहीं है, के बदल गया ज़माना, मेरी ज़िन्दगी के मालिक, कहीं तुम बदल ना

श्री महावीर् अमर संकीर्तन मंडल Jagran Party Ganganagarverified 

श्री महावीर् अमर संकीर्तन मंडल शहर के प्राचीनतम भजन मंडलों में से एक है जिसकी प्रथम कार्यकारिणी का गठन वर्ष 1952 में किया गया था। तब से यह मंडल श्री राम नाम के जाप, बालाजी महाराज के प्रचार में लगा हुआ है इसके साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यों में इसका सराहनीय योगदान रहा है।

भगता के सागे कीर्तन में, खाटू वालो नाच रहयोVerified Lyrics 

भगता के सागे कीर्तन में, खाटू वालो नाच रहयो-२ ठुमक – ठुमक कर बड़ा चाव से, बाबो घुमर घाल रहयो। भात भात का इतर लगाकर, श्याम धनि इतरावे-२ धीरे धीरे कदम मिलाकर, ताल से ताल मिलावे-२ स्वर्ग से सुन्दर बण्यो नजारो-२ हिवडे श्याम समाए रहयो। मोर छड़ी हाथा में लेकर, श्याम धनि खुद चाले-२ भगता

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,Verified 

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,[x2] तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे।। मस्तक पर मलियागिरी चन्दन, केसर तिलक लगाया, मोर मुकुट कानो में कुण्डल, इत्र बहुत बरसाया, महकता रहे ये दरबार सांवरे[x2] तेरा किसने किया… बागो से कलियाँ चुन-चुन कर, सुन्दर हार बनाया, रहे सलामत हाथ सदा वो, जिसने तुम्हे सजाया, सजाता

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीVerified Lyrics 

कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा देवकी नंदन तुमको वंदन रखते सबकी लाज.. सबके स्वामी अंतर्यामी पूरन कीजै काज, देवकी नंदन तुमको वंदन रखते सबकी लाज… सबके स्वामी अंतर्यामी पूरन कीजै काज, मन मंदिर में सजे बिहारी, मनमोहन तेरी छवि अति प्यारी, मन मंदिर में सजे बिहारी, मनमोहन तेरी छवी अति प्यारी, बंसी बजईया रास

दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार सेVerified Lyrics 

मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का, दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना। दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार से, कमल लजाएं तेरी, अँखियों को देख के। भूली घटाएं तेरी, कजरे की रेख पे, मुखड़ा निहार के, सो चाँद गये हार के, दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना। दो