Author: Mohit Kumar

डमरु-वाले बाबा तुमको आना होगाVerified Lyrics 

डमरु-वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा॥ डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा। माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा, डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा॥ सावन के महीने में हम कावड लेके आएंगे, पावन गंगा जल से बाबा तुम को नहलाएंगे। कावड़ियों को पार लगाना

किसने सजाया खाटू वाले कोVerified Lyrics 

किसने सजाया खाटू वाले को, बनड़ा बनाया खाटू वाले को किसने सजाया खाटू वाले को। माथे लगाया, प्यारा चन्दन का टीका, चंदा भी जिसके आगे लागे फीका फीका, गजरा पहनाया, खाटू वाले को, बनड़ा बनाया खाटू वाले को किसने सजाया खाटू वाले को-(२) कारी मतवाली आँखें प्यारी प्यारी, भक्तों को घायल करती बन कर कटारी,

भगवा लहरायेंगेVerified Lyrics 

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, दुनियां में फिर से हम, दुनियां में फिर से हम, भगवां लहरायेंगे, यूपी में फिर से हम, भगवा लहरायेंगे॥ अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, मेरे श्याम कृपा कर दो, घनश्याम कृपा कर दो, मथुरा भी सजायेंगे, यूपी में फिर से हम, भगवा

सीता माता की गोदी में, हनुमत डाली मूंदड़ी।Verified Lyrics 

।। दोहा ।। लाल लंगोटा हथ बनिया, मुख में नागर पान। लंका में वानर चले, श्री अंजनी सूत हनुमान। सीता माता की गोदी में, हनुमत डाली मूंदड़ी। सुनकर जामवंत कि बात , हनुमंत मारी एक छलांग। हिरदै ध्यान राम को राख। सागर कूद पड़े हनुमान। शीश पर राखी मुन्दडी। सीता माता की गोदी में, हनुमत

हो गए भव से पार लेकर नाम तेराVerified Lyrics 

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२) हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२) बाल्मीक अति दीन हीन थे, बुरे कर्म में सदा लीं थे। करी रामायण तयार लेकर नाम तेरा, हो गए भव से पार… हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(२) थे नल नील जाति के वानर, राम नाम लिख

मिल कर सब कोई गाना… आया जन्मदिनVerified Lyrics  

गायक: सौरभ मधुकर मिलकर सब कोई गाना, आया जन्मदिन नंदलाला का, मिलकर सब कोई गाना, हैप्पी बर्थडे कान्हाँ, माखन मिश्री गोपाला को, मिल कर भोग लगाना, हैप्पी बर्थडे कान्हाँ, आया जन्म दिन नंद लाला का, मिल कर सब कोई गाना, हैप्पी बर्थडे कान्हाँ।। आधी आधी रात को, जन्मा कन्हैया, खुशियाँ मनाओं सब, नाचो ता-ता थैया,

दे दे थोड़ा प्यार मैयाVerified Lyrics 

दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा, ये बालक भी तर जायेगा। दे दे थोड़ा प्यार… दे दिया तुमने, सबको सहारा माँ, जो द्वारे आया है, भर दिया दामन, उसका ख़ुशी से माँ, जो अर्जी लाया है, मुझको देने से, मुझको देने से खजाना, कम नही हो जायेगा। ये बालक भी तर जायेगा,

हम हो गए राधा रानी केVerified Lyrics 

हम हाथ उठाकर कहते हैं, हम हो गये राधा रानी के, (हम हो गए राधा रानी के) वृन्दावन की महारानी के, राधे वृषभान दुलारी के, राधे संतों की प्यारी के, हम हाथ उठाकर कहते हैं, हम हो गए राधा रानी के। हम हो गए राधा रानी के, राधे वृषभान दुलारी के, राधे रसिकों की प्यारी

दुनिया का बन कर देख लियाVerified Lyrics 

प्रेम सरोवर छाड़ के तू, अटके है क्यों चित्त की चाहन में। जहाँ गेंदा गुलाब अनेक खिलें, बैठे क्यों करील की छाहँन में॥ दुनिया का बन कर देख लिया, श्यामा का बन कर देख ज़रा। राधा नाम में कितनी शक्ति है, इस राह पर चल कर देख ज़रा॥ दुनिया के चक्कर में पड़ कर, कई

मईया के हाथा में, रचावा मेहँदी राचणी,Verified Lyrics  

तर्ज़ :- आओ जी आओ, घर का देव मनावा। मईया के हाथा में, रचावा मेहँदी राचणी, चांदी की चौकी पर, बिठावा जी, रचावा मेहँदी, राचणी।। सर्व सुहागन मिलके आओ, करके सगरी तैयारी जी, गंगाजल शिव चरण पखारो, घोलो मेहँदी प्यारी जी, मईया के हाथा में, मंडावा जी, रचावा मेहँदी राचणी।। रोली लाल मोली लाल, लाल