ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे || ॐ जय || जो ध्यावे फल पावे, दुःखबिनसे मन का, स्वामी दुःखबिन से मन का, सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का || ॐ जय || मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी,
कृष्ण – राधिका गौरी से बृज की छोरी से मैया कराय दे मेरो ब्याह यशोदा – उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है कैसे करा दूँ तेरा ब्याह – राधिका गौरी से कृष्ण – जो नहीं ब्याह करावे, तेरी गैया न चारो आज के बाद मोरी मैया, तेरी देहली पर ना आऊँ आयेगा रे
जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया, ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया । तू दाता है तेरा, पुजारी हूँ मैं, तेरे दर का ए बाबा, भिखारी हूँ मैं । तेरी चौखट पे दिल है, मेरा खो गया, ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥ जब से मुझको ए श्याम,
तेरी यमुना दा मीठा मीठा पानी मटकियाँ भर लेन दे – तेरी यमुना मैं तो जब यमुना तट पर आई आगे मिल गए कृष्ण कन्हाई मेरी, एक बात ना मानी – मटकियाँ भर लेन दे… अर्ज करी दोनों कर जोरि फिर भी उसने बांह मरोरि फिर खूब हुई खैंचताणि – मटकियाँ भर… करके बहाना पानी
दरबार तेरा निराला तुम्हें अंजनी का लाला। अंजनी का लाला तू है अंजनी का लाला।। तूँ है निराला तेरी महिमा निराली। दर पर जो आए कोई बन के सवाली।। उसके संकट को तूने टाला।।1।। मंदिर निराले तेरे सेवक निराले। मन में करे है तू ही सबके उजाले।। हमने तो तेरे दर पर डेरा डाला ।।2।।
फरियाद दुखी दिल की तुमको ही सुनाऊंगा। बजरंग तेरे दर बिन किस दर पर जाऊंगा। मिलकर तेरी दुनिया ने मुझको बड़ा लुटा है। सुंदरता के पोछे सब नाटक झूठा है। भटका हूँ मैं राहों से कब मंजिल पाऊंगा।।1।। अँखिया तेरे बिरहा में दिन रात बरसती है। तेरे दर्शन पाने को सदियों से तरसती है। रहमत
गर हो तेरी दया का इशारा। डूबता हो कोई मिलता पल भर में उसको किनारा। ग्राह गज में हुई थी लड़ाई। गज ने आवाज तुमको लगाई। गर न होती दया मारा जाता वो गजराज बेचारा। शिवरी देखे थी बाट तिहारी। राह में निशदिन लगाती बुहारी। जो ही दर्शन किये कर गई पल भर में जग
ए मेहंदीपुर के बालाजी, कभी मेरे घर भी आ जाना। मैं दास आपका जन्मों से, आकर धीर बंधा जाना।। तेरे रोज सवामण भोग लगे, नित खीर चूरमा खाये तूँ। मेरे पास तो रूखी सूखी है, निर्धन के घर नहीं आये तूँ। अब और सहा नहीं जाता है, दर्शन दे धन्य बना जाना।।1।। सोना चांदी के
आवण में के मजो है, जावण में के मजो है। थारे मेहंदीपुर का दर्शन, पावण में के मजो है। हर साल जन्म दिन पर बाबा म्हें दौड़या आवां। सवा मन को चूरमो म्हें दरबार में चढ़ावां। खाके जरा तो देखल्यो खांवण में के मजो है।।1।। जय जय बाबा, जय जय बाबा, जय जय बाबा बोलो।