श्री राम से कह देना एक बात अकेले में

Shri Ram Se Kaha Dena Ek Baat Akele Me

श्री राम से कह देना एक बात अकेले में
रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

आ लौट आ मेरे प्यारे भैया
आ लोट के आ मेरे प्यारे भैया

वनवासी गए वन में फिर भी तो यही मन में
रटता हूँ राम रटना दिन रात अकेले में
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

रो रो के बिताये है कई साल अयोध्या में
आँखों से बहे आंसू दिन रात अकेले में
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

इस राज की ममता ने भाई से विछोभ किया
ये भेद किया माँ ने और भाई सोतेले ने
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

है लक्ष्मण बडभागी रहता प्रभु चरणों में
मुझे मौत नहीं आती दुनिया के अँधेरे में
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

श्री राम से कह देना एक बात अकेले में
रोता है भरत भैया दिन रात अकेले में
श्रीं राम से कह देना एक बात अकेले में

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *