Top 10 Shiv Ji Hindi Bhajan Lyrics
|| जय शिव शम्भू हर हर महादेव ||
शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदि स्रोत हैं और यह काल महाकाल ही ज्योतिषशास्त्र के आधार हैं। शिव का अर्थ यद्यपि कल्याणकारी माना गया है, लेकिन वे हमेशा लय एवं प्रलय दोनों को अपने अधीन किए हुए हैं। रावण, शनि, कश्यप ऋषि आदि इनके भक्त हुए है। शिव सभी को समान दृष्टि से देखते है इसलिये उन्हें महादेव कहा जाता है।
- मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी कि सवारी
- भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी।
- कौन है वो कौन है वो कहाँ से वो आया।
- अजब है तेरी माया इसे कोई समझ ना पाया।
- नगर में जोगी आया यशोदा के घर आया।
- सत्यम शिवम सुंदरम।
- तेरा पल पल बीता जाए मुख से जपले नमः शिवाय।
- ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम
- भोले तेरी जटा से बहती है गंग धारा।
- भोले बाबा की गौरा बनी रे जोगनिया।